पंजाब में गैंगस्टरों के खिलाफ 72 घंटे का ‘ऑपरेशन प्रहार’:2 हजार पुलिस टीमें ग्राउंड में उतरीं

पंजाब पुलिस ने गैंगस्टरों के खिलाफ 72 घंटे का ऑपरेशन प्रहार लॉन्च किया है। DGP गौरव यादव ने चंडीगढ़ में इसका ऐलान करते हुए कहा कि आज (20 जनवरी) को पुलिस की 2 हजार फील्ड में उतारी गई हैं। जो पूरे स्टेट में गैंगस्टर, उनके साथियों और उनकी एक्टिविटीज में शामिल परिवार के लोगों की जांच कर रही हैं। इसके अलावा DGP ने गैंगस्टरों के बारे में सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 93946-93946 जारी किया। DGP ने कहा कि युवाओं के पास यह आखिरी मौका है कि वह मुख्य धारा में लौट आएं। अब पंजाब पुलिस किसी को नहीं बख्शेगी। पंजाब में गैंगस्टरों के लिए कोई जगह नहीं है। गैंगस्टर खुद को विदेश में भी महफूज न समझें। पुलिस के ऑपरेशन प्रहार शुरू करते ही जालंधर और मंडी गोबिंदगढ़ में 2 जगह एनकाउंटर हुए हैं। मंडी गोबिंदगढ़ में पुलिस गैंगस्टर को हथियार रिकवरी के लिए ले गई थी लेकिन गैंगस्टर शिवा ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसमें एक होमगार्ड जवान जख्मी हो गया। जिसके बाद पुलिस ने क्रॉस फायरिंग की, जिसके बाद उसे गोली लगी और वह पकड़ा गया। जालंधर में भी 2 संदिग्धों को रोका गया, जिन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। क्रॉस फायरिंग में एक आरोपी करण घायल हो गया जबकि उसका साथी फरार हो गया। इन पर UK से भारत आए एक युवक सुखचैन सिंह पर फायरिंग करने का आरोप था। पुलिस के मुताबिक इस साजिश के तार विदेश से जुड़े थे। सुखचैन का UK में रहने वाले बेअंत नाम के युवक से रुपयों का लेन-देन था। इसको लेकर बेअंत ने फिलीपींस में रहने वाले साथी चानना के जरिए शूटर हायर कर यह वारदात कराई थी।
चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते DGP गौरव यादव (बाएं से दूसरे)। उनके साथ स्पेशल DGP लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला (बाएं), AGTF के ADGP प्रमोद बान और IG हेडक्वार्टर डॉ. सुखचैन सिंह गिल।
चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते DGP गौरव यादव (बाएं से दूसरे)। उनके साथ स्पेशल DGP लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला (बाएं), AGTF के ADGP प्रमोद बान और IG हेडक्वार्टर डॉ. सुखचैन सिंह गिल। गैंगस्टरों को लेकर DGP गौरव यादव की अहम बातें…
  • 60 गैंगस्टर, उनके सहयोगी और परिवार मैप किए: 
  • DGP ने बताया कि इस ऑपरेशन में राज्य में एक्टिव 60 मेन गैंगस्टरों को चिह्नित किया गया है। ये अभी विदेश में बैठे हुए हैं। पुलिस ने उनके साथ आपराधिक वारदातों में शामिल 1200 साथियों और 600 पारिवारिक मेंबरों को मैप किया है। इन पर निगरानी और कार्रवाई के लिए 12 हजार पुलिस कर्मियों की 2000 विशेष टीमें मैदान में उतारी गई हैं। यह 72 घंटे का ऑपरेशन है। इसके बाद इनसे पूछताछ की जाएगी।
 
  • परिवार शामिल मिला तो एक्शन होगा: 
  • DGP ने कहा- अगर किसी के परिवार वाले की गैंगस्टर के साथ किसी तरह की आपराधिक एक्टीविटीज में भूमिका मिली तो उनके खिलाफ भी एक्शन होगा। उन्होंने कहा कि विदेशों में बैठे गैंगस्टर अपने आप को महफूज न समझें। उन्हें कानून का सामना करना पड़ेगा। उनके गुर्गों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने मिसगाइडेड यूथ से अपील की है कि अगर वे मेन लाइन में आना चाहते हैं तो वे वापस आ जाएं।
 
  • गैंगस्टरों को बाहर भेजने वाले ट्रैवल एजेंटों पर भी एक्शन: 
  • डीजीपी ने बताया कि क्रिमिनल फाइनेंसिंग पर भी जबरदस्त अटैक किया जाएगा। ड्रग तस्करों की प्रॉपर्टी फ्रीज करवाई गई है। फंडिंग ऑफ क्राइम और मनी लॉन्ड्रिंग पर कार्रवाई होगी। अगर गैंगस्टरों से जुड़ा कोई एसेट या बिजनेस हुआ तो उस पर भी एक्शन लिया जाएगा। अवैध तरीके से काम करने वाले ट्रैवल एजेंटों पर भी अब कार्रवाई होगी। क्राइम के बाद गैंगस्टरों को विदेश भेजने वाले एजेंटों की पहचान कर ली गई है, उन पर भी एक्शन होगा।
 
  • विदेशों में बैठे गैंगस्टर भारत लाए जाएंगे: 
  • DGP ने कहा कि पुलिस ने ओवरसीज फ्यूजीटिव ट्रैफिकिंग एंड एक्ट्राडिशन सेल (OFTEC) ऑफिस बनाया गया है। काउंटर इंटेलिजेंस के IG आशीष चौधरी को इसका प्रभारी लगाया गया है। इसके अलावा AGTF के DIG गुरमीत चौहान, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के DIG अखिल चौधरी और ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (BOI) के कंवलदीप सिंह इसके मेंबर होंगे। विदेशों में बैठे 60 गैंगस्टर में से 23 के रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुके हैं और बाकी के लिए प्रयास जारी किए गए हैं। इसके अलावा साउथ एवं मिडिल ईस्ट देशों में गलत तरीके से बैठे हैं। उन्हें पहचान कर डिपोर्ट करके यहां लाने का प्रयास किया जाएगा। यह सेल वहीं काम करेगा।
 
  • सोशल मीडिया पोस्ट पर भी एक्शन:
  • DGP ने कहा कि पुलिस की तरफ से अब हथियारों के प्रदर्शन, इंटरनेट मीडिया पर अपराध के प्रचार प्रसार पर भी सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। सोशल मीडिया से 10 हजार से ज्यादा पोस्ट रिमूव किए गए हैं, और कई हजार अकाउंट बंद करवाए गए हैं।
 
  • दूसरे राज्यों में भी रेड होगी:
  •  DGP गौरव यादव ने साफ किया कि गैंगस्टरों को पकड़ने का ऑपरेशन सिर्फ पंजाब में ही सीमित नहीं होगा बल्कि आउट ऑफ स्टेट भी रेड की जाएंगी। पंजाब से बाहर बैठे इन गैंगस्टरों और उनके साथियों को पंजाब लाया जाएगा। भारत की जेलों में बैठे गैंगस्टर भी पंजाब का माहौल खराब कर रहे हैं, उन्हें भी कानून के दायरे में रहकर काम किया जाएगा जेलों में जैमर लगाने के साथ साथ डी एडिक्शन सेंटर बनाए जा रहे हैं।
रिवॉर्ड पॉलिसी को भी मंजूरी, 10 करोड़ तक इनाम पंजाब सरकार ने पुलिस में रिवॉर्ड पॉलिसी भी मंजूर कर दी है। इसमें कुल 10 करोड़ रुपए के इनाम दिए जाएंगे। इसे 1 सितंबर 2024 से इसे लागू किया जाएगा। इसमें SSP को 1 लाख रुपए, पुलिस कमिश्नर और रेंज DIG को डेढ़ लाख रुपए, ADGP और विंग प्रभारी को 2 लाख रुपए तक इनाम मिलेगा। इससे अधिक की रकम के लिए DGP से मंजूरी लेनी होगी। इसके अलावा एक किलो नशा पकड़ने पर 60 हजार रुपए दिए जाएंगे। अगर किसी को सजा होती है तो जांच अफसर (IO) को 40 हजार रुपए और प्रॉपर्टी अटैच कराने पर 20 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *