Punjab Health Insurance Scheme: 10 लाख रुपये की बीमा योजना के लिए दो जिलों में कैंप शुरू, पर्ची सिस्टम से बनेगा कार्ड

पंजाबी दूरदर्शन डेस्क | रोपड़/फतेहगढ़ साहिब

पंजाब सरकार द्वारा लागू की गई 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज वाली स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर रोपड़ और फतेहगढ़ साहिब जिलों में बी.एल.ई. (BLE) के विशेष कैंप शुरू कर दिए गए हैं। इन कैंपों के माध्यम से योजना के तहत पात्र लाभार्थियों के स्वास्थ्य बीमा कार्ड बनाए जा रहे हैं।

हालांकि, कार्ड बनाने की प्रक्रिया को लेकर कई सख्त शर्तें लागू की गई हैं, जिसको लेकर आम लोगों के बीच सवाल भी उठने लगे हैं। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि केवल उन्हीं लोगों के बीमा कार्ड बनाए जाएंगे, जिनके पास पॉलिटिकल यूथ क्लब द्वारा जारी की गई पर्ची (स्लिप) होगी। बिना पर्ची के कैंप में आने वाले किसी भी व्यक्ति का कार्ड नहीं बनाया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी बी.एल.ई. स्वयं लोगों से संपर्क करेंगे और केवल पर्ची के आधार पर ही बीमा कार्ड बनाएंगे। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि कोई बी.एल.ई. बिना स्लिप के किसी व्यक्ति का कार्ड बनाता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी लाभार्थी से पैसे लेना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। यदि किसी कर्मचारी या बी.एल.ई. द्वारा पैसे लेने की शिकायत या पुष्टि होती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सरकार की ओर से कुछ गांवों को चिन्हित किया गया है, जहां पर ये बी.एल.ई. कैंप लगाए जा रहे हैं। कार्ड बनाने की प्रक्रिया में यूथ कोऑर्डिनेटरों का सहयोग लिया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, यदि किसी यूथ कोऑर्डिनेटर द्वारा एक दिन में 10 पर्चियां जारी की गई हैं, तो उस दिन केवल उन्हीं 10 लोगों के कार्ड बनाए जाएंगे। इससे अधिक किसी भी व्यक्ति का कार्ड नहीं बनाया जाएगा।

वहीं दूसरी ओर पर्ची सिस्टम और राजनीतिक समन्वय की अनिवार्यता को लेकर लोगों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है। कई नागरिकों का कहना है कि यह एक सरकारी योजना होने के बावजूद आम लोग सीधे तौर पर पंजीकरण नहीं कर पा रहे हैं, जिससे योजना की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *