पंजाबी दूरदर्शन डेस्क | पंजाब
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंजाब में कई बड़ी घटनाएं सामने आईं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने होशियारपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंजाब के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए कहा कि आज़ादी की लड़ाई में सबसे अधिक कुर्बानियां पंजाबियों ने दी हैं और देश की तरक्की में पंजाब का योगदान अतुलनीय रहा है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने संबोधन में गैंगस्टरों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपराध की दुनिया छोड़ दें, अन्यथा उन्हें गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि गैंगस्टरों को शह देने और मदद करने वालों को भी किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने कहा कि पंजाब में फूट डालने की कोशिशें की जा रही हैं, जिन्हें सफल नहीं होने दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने नशे के खिलाफ सरकार की “आर-पार की लड़ाई” का जिक्र करते हुए 98991-0002 हेल्पलाइन नंबर जारी किया। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि राज्य के सभी स्कूलों में अगले दिन छुट्टी रहेगी, जिससे विद्यार्थियों और अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है।
इधर फाजिल्का में आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने झंडा फहराया। केसरी रंग की पगड़ी पहने राज्यपाल ने अपने संबोधन में बताया कि वे 8 फरवरी से 11 फरवरी तक फाजिल्का, फिरोजपुर और तरनतारन जिलों में पैदल मार्च निकालेंगे।
उधर खन्ना में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया। नेताओं का आरोप है कि कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंध के पीए महेश कुमार समेत अन्य नेताओं के लिए बैठने की उचित व्यवस्था नहीं की गई थी और कुर्सियां तक उपलब्ध नहीं करवाई गईं, जिसके विरोध में वे कार्यक्रम से बाहर आ गए।
वहीं मोगा की अनाज मंडी में आयोजित परेड के दौरान एक और चिंताजनक घटना सामने आई। एनसीसी विंग की दो छात्राएं परेड के दौरान बेहोश हो गईं, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बेहोश हुई छात्राओं की पहचान कोट इसे खां स्थित हेमकुंट स्कूल की 9वीं कक्षा की छात्राएं नवजोत कौर और नवदीप कौर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जब मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान परेड के इंतजार में खड़ी छात्राएं अचानक गिर पड़ीं।
गणतंत्र दिवस के मौके पर सामने आई इन घटनाओं ने जहां सुरक्षा, व्यवस्था और स्वास्थ्य इंतजामों पर सवाल खड़े किए हैं, वहीं पंजाब की राजनीति और प्रशासनिक गतिविधियों को भी एक साथ सुर्खियों में ला दिया है।

