Punjabi Actor Injury: शूटिंग के दौरान घायल हुए जय रंधावा, क्रेन खराबी से दीवार से टकराया सिर; इश्कनामा-56 की शूटिंग के वक्त हादसा

पंजाबी दूरदर्शन डेस्क | Amritsar

पंजाबी सिनेमा के मशहूर अभिनेता जय रंधावा फिल्म इश्कनामा 56 की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। जालंधर में शूट किए जा रहे एक एक्शन सीन के दौरान तकनीकी खराबी के चलते बड़ा हादसा हो गया, जिसमें जय रंधावा का सिर दीवार से टकरा गया।

जानकारी के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग के दौरान एक जंप सीन फिल्माया जा रहा था। जय रंधावा को एक मकान की छत से दूसरे मकान की छत पर क्रेन मशीन की मदद से जंप करना था, लेकिन इसी दौरान क्रेन में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। संतुलन बिगड़ने के कारण वे सही तरीके से लैंड नहीं कर पाए और सीधे सामने की दीवार से जा टकराए। इस दौरान उनका सिर दीवार से जोर से लगा।

इस हादसे का करीब 8 सेकेंड का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि जंप के वक्त क्रेन रुक जाती है और जय रंधावा दीवार से टकरा जाते हैं। हादसे के तुरंत बाद शूटिंग सेट पर अफरा-तफरी मच गई। क्रेन ऑपरेटर और क्रू मेंबर्स ने तुरंत उन्हें संभाला और अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल में जय रंधावा की MRI करवाई गई। डॉक्टरों के अनुसार उन्हें किसी प्रकार का गंभीर खतरा नहीं है और उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिनों तक पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है। जय रंधावा की अस्पताल से एक फोटो भी सामने आई है, जिसमें वे MRI करवाते नजर आ रहे हैं।

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, फैंस और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर जय रंधावा के लिए दुआओं और सपोर्ट का सैलाब देखने को मिल रहा है।

गौरतलब है कि फिल्म इश्कनामा-56 की शूटिंग दिसंबर 2025 से चल रही है। जय रंधावा ने इससे पहले अपने सोशल मीडिया पर बताया था कि इस फिल्म के लिए उन्होंने जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है और 58 किलो से बढ़कर 78 किलो वजन तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है। फैंस इस फिल्म में उनके नए लुक को लेकर पहले से ही काफी उत्साहित हैं।

फिलहाल जय रंधावा के स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है और शूटिंग को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *