Kangana Ranaut मानहानि केस: आज बठिंडा कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश होंगी सांसद-अभिनेत्री
बठिंडा | Punjabi Doordarshan
सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट आज बुजुर्ग महिला से जुड़े मानहानि मामले में बठिंडा की विशेष अदालत में पेश होंगी। यह पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। पिछली सुनवाई में अदालत ने उन्हें यह सुविधा प्रदान की थी, जिसके बाद आज भी वर्चुअल पेशी की अनुमति दी गई है।
अदालत में आज पासपोर्ट जब्ती से जुड़े एक अन्य मामले में भी फैसला आने की संभावना जताई जा रही है। यह मामला दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ हुए किसान आंदोलन के दौरान दर्ज किया गया था।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला बठिंडा जिले के गांव बहादुरगढ़ जडिया की रहने वाली 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला महिंदर कौर द्वारा दायर किया गया है। महिला ने आरोप लगाया है कि किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे उनकी सामाजिक छवि को ठेस पहुंची।
विवादित ट्वीट बना केस की वजह
किसान आंदोलन के दौरान एक बुजुर्ग महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना रनोट ने ट्वीट किया था कि प्रदर्शन में महिलाएं 100 रुपए लेकर शामिल होती हैं। उन्होंने यह भी लिखा कि वही महिला जिसे अंतरराष्ट्रीय पत्रिका में ‘पावरफुल वुमन’ बताया गया था, पैसे लेकर आंदोलन में शामिल है।
इस ट्वीट के बाद विवाद गहराता चला गया और बुजुर्ग महिला ने इसे अपनी मानहानि बताते हुए 4 जनवरी 2021 को अदालत का दरवाजा खटखटाया।
हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत
लगभग 13 महीने तक चली सुनवाई के बाद बठिंडा कोर्ट ने कंगना रनोट को समन जारी किया। इसके बाद कंगना ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, लेकिन दोनों जगहों से उन्हें कोई राहत नहीं मिली।
बुजुर्ग महिला का पलटवार
मामले के तूल पकड़ने पर महिंदर कौर ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था—
“कंगना क्या जानें कि खेती क्या होती है। किसान की कमाई पसीने और मेहनत से होती है। मुझे 100 रुपए की कोई जरूरत नहीं।”
उन्होंने कहा कि उनके खेतों में हमेशा काम रहता है और वे किसी भी कीमत पर झूठे आरोप स्वीकार नहीं करेंगी।
आज के फैसले पर टिकी निगाहें
अब सभी की नजरें बठिंडा कोर्ट की आज की सुनवाई और संभावित फैसले पर टिकी हैं। यह मामला न सिर्फ कानूनी बल्कि राजनीतिक और सामाजिक रूप से भी काफी अहम माना जा रहा है।

