बठिंडा कोर्ट में कंगना की पेशी: बीबी महिंदर कौर के वकील ने 2 गवाहों के बयान दर्ज कराए, अगली सुनवाई 10 फरवरी को
बठिंडा | Punjabi Doordarshan
मानहानि मामले में सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट की मंगलवार को बठिंडा की विशेष अदालत में पेशी हुई। यह पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। इससे पहले भी अदालत कंगना रनोट को वर्चुअल माध्यम से पेश होने की अनुमति दे चुकी है।
इस दौरान बुजुर्ग महिला महिंदर कौर की ओर से पेश हुए वकील ने अदालत में दो गवाहों के बयान दर्ज कराए। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 10 फरवरी तय की है।
वकील बोले—जज का फैसला मंजूर
बीबी महिंदर कौर के वकील रघबीर सिंह बहनीवाल ने बताया कि कंगना रनोट के खिलाफ दर्ज मानहानि के केस में आज दो गवाहों के बयान रिकॉर्ड किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कंगना की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कई कानूनी दलीलें रखी गईं।
वकील ने यह भी स्पष्ट किया कि अदालत जो भी फैसला सुनाएगी, वह उन्हें स्वीकार होगा। वहीं पासपोर्ट जब्ती से जुड़े मामले की सुनवाई को भी कोर्ट ने अगली तारीख के लिए टाल दिया है।
किसान नेता ने दर्ज कराए बयान
इस मामले में किसान नेता सुरजीत सिंह फूल ने भी अदालत में अपने बयान दर्ज कराए। उन्होंने कहा कि वे बीबी महिंदर कौर को व्यक्तिगत रूप से जानते हैं और वह किसान आंदोलन में सक्रिय रूप से शामिल रही हैं।
सुरजीत सिंह फूल ने अदालत को बताया कि कंगना रनोट द्वारा सोशल मीडिया पर किया गया पोस्ट आपत्तिजनक था, जिसकी उन्होंने निंदा की है और दोषी को सजा दिए जाने की मांग की है।
क्या है मामला
यह मामला किसान आंदोलन के दौरान किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा है, जिसमें बुजुर्ग महिला को लेकर टिप्पणी करने का आरोप कंगना रनोट पर लगा है। इसी को लेकर बठिंडा कोर्ट में मानहानि का केस चल रहा है।

