पंजाबी दूरदर्शन डेस्क | पटियाला
पटियाला से एक बड़ी राजनीतिक और प्रशासनिक कार्रवाई से जुड़ी खबर सामने आई है। सनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक Harmeet Pathanmajra की सरकारी कोठी को खाली करवाने के लिए बुधवार सुबह भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। यह कार्रवाई पटियाला स्थित सरकारी आवास नंबर 9-सी में की गई।
महिला पुलिस सहित भारी फोर्स तैनात
जानकारी के अनुसार, प्रशासन की ओर से सरकारी आवास खाली करवाने की प्रक्रिया के तहत यह कदम उठाया गया। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ महिला पुलिस बल भी कोठी के भीतर दाखिल हुआ। कार्रवाई के दौरान विधायक की धर्मपत्नी घर के अंदर मौजूद बताई जा रही थीं।
पुलिस फोर्स की मौजूदगी के चलते पूरे इलाके में तनाव और हलचल का माहौल देखा गया। फिलहाल पुलिस और प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
सरकारी कोठी खाली कराने की प्रक्रिया
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, विधायक के खिलाफ दर्ज मामलों और उनकी अनुपस्थिति के चलते सरकारी आवास को नियमों के तहत खाली करवाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। मौके पर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
रेप केस में फरार हैं विधायक
गौरतलब है कि विधायक हरमीत पठानमाजरा के खिलाफ जीरकपुर की रहने वाली महिला गुरप्रीत कौर की शिकायत पर Patiala के थाना सिविल लाइन में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि विधायक ने खुद को तलाकशुदा बताकर उससे दूसरी शादी की और बाद में उसका यौन शोषण व मारपीट की।
बताया जा रहा है कि मामला दर्ज होने के बाद 2 सितंबर की सुबह विधायक हरियाणा के गांव डबरी से फरार हो गया था और तब से वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
प्रशासन की सख्ती जारी
इस पूरे घटनाक्रम के बाद पटियाला प्रशासन और पंजाब पुलिस की कार्रवाई को लेकर राजनीतिक हलकों में भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। प्रशासन का कहना है कि कानून के तहत आगे की कार्रवाई जारी रहेगी।

