पंजाबी दूरदर्शन डेस्क | चंडीगढ़
चंडीगढ़ में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब शहर के पांच नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी ई-मेल के जरिए भेजी गई, जिसके बाद स्कूल प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
इन स्कूलों को मिली धमकी
जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, उनमें शामिल हैं—
- सेक्टर-25 स्थित Chitkara International School
- सेक्टर-16 का Model School Sector 16
- सेक्टर-45 का St. Stephens School Chandigarh
- सेक्टर-35 का Model School Sector 35
- सेक्टर-19 का Model School Sector 19
स्कूल खाली, बसें लौटाईं गईं
धमकी मिलते ही एहतियात के तौर पर सभी स्कूलों को तुरंत खाली करा लिया गया। बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और स्कूल बसों को रास्ते से ही वापस भेज दिया गया। सुरक्षा कारणों से स्कूल परिसरों को सील कर दिया गया है।
पुलिस और बम स्क्वॉड मौके पर
सूचना मिलते ही Chandigarh Police, बम डिस्पोजल स्क्वॉड और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। स्कूल परिसरों में गहन तलाशी अभियान चलाया गया, हालांकि खबर लिखे जाने तक कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
ई-मेल भेजने वाले की तलाश जारी
पुलिस अब धमकी भरे ई-मेल भेजने वाले की पहचान और धमकी की सच्चाई की जांच कर रही है। सुरक्षा के मद्देनज़र स्कूलों के आसपास के इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
माता-पिता में चिंता का माहौल
इस धमकी के बाद बच्चों के साथ-साथ माता-पिता में भी भारी चिंता देखी जा रही है। अभिभावकों ने प्रशासन से स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था और सख्त करने की मांग की है।

