संगरूर में स्कूल बस हादसा: तेज रफ्तार और कच्चे रास्ते पर उतरने से पलटी बस, सभी छात्र सुरक्षित

Punjabi Doordarshan | जिला डेस्क

संगरूर:
पंजाब के संगरूर जिले में उपली रोड पर गुरुवार सुबह एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के समय बस में 5 से 7 छात्र सवार थे, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी छात्र को गंभीर चोट नहीं आई।

 कैसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज गति में थी। इसी दौरान सामने से अचानक दो वाहन एक साथ आ गए, जिससे बचने के प्रयास में बस चालक को वाहन कच्चे रास्ते पर उतारना पड़ा। कच्चा रास्ता नरम होने के कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे जा टकराई।

 पावरकाम का पोल टूटा

हादसे की चपेट में आने से पावरकाम का बिजली पोल भी उखड़ गया। सूचना मिलते ही पावरकाम विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। विभाग के अनुसार इस दुर्घटना में करीब 25 से 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।

 बस चालक का बयान

बस चालक सुखविंदर सिंह ने बताया कि वह पिछले पांच वर्षों से एक निजी स्कूल की बस चला रहे हैं। उनके अनुसार बस सामान्य गति में थी, लेकिन सामने से आए दो वाहनों के कारण उन्हें अचानक कच्चे रास्ते पर जाना पड़ा, जिससे हादसा हो गया। बस में छठी, आठवीं और दसवीं कक्षा के छात्र सवार थे, जिन्हें बाद में सुरक्षित स्कूल भेज दिया गया।

 पुलिस और प्रशासन की प्रतिक्रिया

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सामान्य कराया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चालक की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया। साथ ही प्रशासन से मांग की गई कि हादसे वाले स्थान पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं, क्योंकि वहां सड़क का कट ऐसा है कि सामने से आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते।

 जांच जारी

पुलिस द्वारा बस चालक के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। वहीं, पावरकाम विभाग नुकसान का आकलन कर आगे की कार्रवाई में जुटा हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *