कनाडा के कैलगरी में पंजाबी दंपती की गोली मारकर हत्या, जगरांव से कनाडा तक शोक की लहर

पंजाबी डोरदर्शन | अंतरराष्ट्रीय डेस्क

कनाडा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। अल्बर्टा प्रांत के कैलगरी शहर में पंजाबी मूल के पति-पत्नी की अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दोहरे हत्याकांड से न केवल कनाडा में रह रहे पंजाबी समुदाय में भय और आक्रोश का माहौल है, बल्कि पंजाब के जगरांव क्षेत्र में भी गहरा शोक व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान एकमवीर सिंह और उनकी पत्नी जैस्मीन कौर के रूप में हुई है। दोनों के शव कैलगरी के रेडस्टोन क्षेत्र के नज़दीक संदिग्ध हालात में पाए गए। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि दोनों की मौत गोली लगने से हुई है।

बताया जा रहा है कि एकमवीर सिंह और जैस्मीन कौर मूल रूप से पंजाब के जगरांव इलाके के गांव चौकीमान के रहने वाले थे। वे पिछले कुछ वर्षों से कनाडा में रहकर अपने भविष्य को संवारने की कोशिश कर रहे थे। इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही उनके पैतृक गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

कनाडाई पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि जांच को गंभीरता से आगे बढ़ाया जा रहा है। पुलिस हर एंगल से पड़ताल कर रही है, जिसमें आपसी रंजिश, निजी विवाद या किसी संगठित आपराधिक गतिविधि की आशंका को भी शामिल किया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और दंपती के संपर्कों की जानकारी जुटाई जा रही है।

फिलहाल हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले से जुड़ी अहम जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।

यह घटना एक बार फिर विदेशों में रह रहे प्रवासी भारतीयों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *