पंजाबी डोरदर्शन | कनाडा डेस्क
कनाडा से प्रवासी पंजाबी समुदाय को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। नौकरी दिलाने के बहाने महिलाओं का शोषण करने के आरोप में एक पंजाबी व्यक्ति को कनाडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी कंपनी का रिक्रूटर बनकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आसान नौकरी के विज्ञापन देता था और खासतौर पर महिलाओं को निशाना बनाता था।
पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान तेजिंदर धालीवाल (47) के रूप में हुई है। वह कनाडा के लोकप्रिय क्लासिफाइड पोर्टल Kijiji जैसे प्लेटफॉर्म पर डेटा एंट्री जैसी आसान नौकरियों के विज्ञापन पोस्ट करता था, जिनमें केवल महिलाओं की मांग दिखाई जाती थी और किसी विशेष योग्यता की शर्त नहीं रखी जाती थी।
इंटरव्यू के बहाने सुनसान जगह ले जाने का आरोप
Brampton Police के मुताबिक, जब महिलाएं नौकरी के लिए संपर्क करती थीं, तो आरोपी उन्हें इंटरव्यू के बहाने मिलने बुलाता था। इसके बाद वह उन्हें अपनी टैक्सी में बैठाकर शहर से बाहर सुनसान इलाकों में ले जाता था। पुलिस का कहना है कि आरोपी जानबूझकर ऐसे स्थान चुनता था जहां मदद मिलना मुश्किल हो।
दो शिकायतों से हुआ खुलासा
यह मामला तब सामने आया जब दो महिलाओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। एक पीड़िता ने बताया कि नौकरी के बदले उससे शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला गया, जबकि दूसरी महिला ने बताया कि इंकार करने पर उसके साथ जबरदस्ती की गई। दोनों महिलाएं कनाडा में नई थीं और बदनामी के डर से पहले सामने नहीं आ रही थीं।
26 जनवरी को गिरफ्तारी, अगले दिन जमानत
लंबी जांच के बाद पुलिस ने 26 जनवरी 2026 को आरोपी को गिरफ्तार किया। उस पर यौन शोषण और नौकरी के बदले अनुचित मांग से जुड़ी गंभीर धाराएं लगाई गईं। हालांकि, कनाडाई कानून प्रक्रिया के तहत 27 जनवरी को उसे कोर्ट से जमानत मिल गई। आरोपी की तस्वीर भी सार्वजनिक की गई है, ताकि अन्य संभावित पीड़ित सामने आ सकें।
कम्युनिटी में नाराज़गी
इस मामले में गिरफ्तारी के 24 घंटे के भीतर जमानत मिलने को लेकर कनाडा की स्थानीय और पंजाबी कम्युनिटी में नाराज़गी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि इस तरह के अपराधों में कानून और अधिक सख्त होना चाहिए, खासकर तब जब पीड़ित प्रवासी और नई महिलाएं हों।
पुलिस की अपील
पुलिस ने अपील की है कि यदि कोई और महिला इस आरोपी के संपर्क में आई हो या उसका शिकार बनी हो, तो वह बिना डर शिकायत दर्ज कराए। साथ ही यह चेतावनी भी दी गई है कि ऑनलाइन नौकरी के विज्ञापनों की पूरी जांच करें और किसी अनजान व्यक्ति के साथ सुनसान जगह पर न जाएं।

