Adampur Airport Renaming Demand: आदमपुर एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास जी के नाम पर रखने की मांग तेज

जालंधर:
पंजाब में आदमपुर एयरपोर्ट का नाम बदलकर श्री गुरु रविदास जी के नाम पर रखने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। श्री गुरु रविदास टाइगर फोर्स पंजाब की जिला जालंधर इकाई के प्रधान प्रेम नाथ नंगल शामा ने इस संबंध में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से औपचारिक मांग की है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को 1 फरवरी को अपने प्रस्तावित दौरे के दौरान डेरा सचखंड बल्लां में इस मांग की घोषणा करनी चाहिए। प्रेम नाथ ने बताया कि श्री गुरु रविदास जी को मानने वाली संगत लंबे समय से यह मांग उठाती आ रही है और यह उनके लिए आस्था और सम्मान से जुड़ा विषय है।

जिला प्रधान ने कहा कि डेरा सचखंड बल्लां देश-विदेश में लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है और यदि प्रधानमंत्री यहां आकर इस विषय पर सकारात्मक घोषणा करते हैं तो यह समाज के लिए ऐतिहासिक कदम होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि डेरा सचखंड बल्लां के गद्दी नशीन संत निरंजन दास जी महाराज को पद्मश्री सम्मान मिलने से संगत में खुशी की लहर है। इसके लिए श्री गुरु रविदास टाइगर फोर्स पंजाब की ओर से भारत सरकार का आभार व्यक्त किया गया।

प्रेम नाथ नंगल शामा ने कहा कि डेरा बल्लां में नतमस्तक होकर संतों का आशीर्वाद लेने से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत होगी। उन्होंने बताया कि 1 फरवरी को आयोजित समारोह में श्री गुरु रविदास टाइगर फोर्स के पदाधिकारी भी डेरा सचखंड बल्लां पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *