Dharmendra बिल्कुल स्वस्थ: बेटी ईशा देओल ने निधन की अफ़वाहों को बताया फर्जी, जारी की ताज़ा हेल्थ अपडेट

Chandigarh: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और ‘हीमैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र के निधन को लेकर सोशल मीडिया पर फैली अफ़वाहों को परिवार ने खारिज कर दिया है। अभिनेता की बेटी ईशा देओल ने एक पोस्ट शेयर कर स्पष्ट किया कि उनके पिता की तबीयत बिल्कुल ठीक है और वे रिकवरी कर रहे हैं।

ईशा देओल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “मेरे पापा की तबीयत स्थिर है और वे रिकवरी कर रहे हैं। हम सभी से निवेदन है कि हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें। पापा की जल्दी ठीक होने की दुआओं के लिए आप सभी का धन्यवाद।”

https://www.instagram.com/p/DQ5srn_CGe_/?utm_source=ig_embed&ig_rid=50701cb8-6ad6-4d4e-9b3e-9118bcfcc3cd

धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर फैली गलत खबरों के बाद यह स्पष्टता आने से उनके प्रशंसकों ने राहत की सांस ली है।

इसी बीच, अभिनेता के पैतृक घर—पंजाब के लुधियाना जिले के साहनेवाल गांव स्थित पुश्तैनी हवेली—का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हाल ही में धर्मेंद्र ने इस घर का दौरा किया था और अपने पुराने दिनों को याद करते हुए वहां कुछ समय बिताया था।

धर्मेंद्र के फैंस लगातार सोशल मीडिया पर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *