अमृतसर में शादी समारोह के दौरान AAP सरपंच की हत्या, बाराती बनकर आए हमलावरों ने खाने की टेबल पर सिर में मारी गोलियां

अमृतसर में शादी समारोह के दौरान AAP सरपंच की हत्या, बाराती बनकर आए हमलावरों ने खाने की टेबल पर सिर में मारी गोलियां

अमृतसर:
पंजाब के अमृतसर में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक शादी समारोह के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के सरपंच जरमल सिंह की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात उस वक्त हुई जब सरपंच मैरिज पैलेस में टेबल पर बैठकर खाना खा रहे थे। तभी कोट-पैंट पहनकर बाराती बने दो हमलावर पहुंचे और उनके सिर में गोलियां दाग दीं

गोली लगते ही सरपंच जरमल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। वारदात का खून से लथपथ वीडियो भी सामने आया है, जिसने पूरे पंजाब को झकझोर कर रख दिया है।

वारदात से दहशत, मैरिज पैलेस में मची भगदड़

फायरिंग के बाद शादी समारोह में अफरातफरी मच गई। बाराती इधर-उधर भागने लगे। हमले के बाद टेबल पर खून में सनी सरपंच की पगड़ी पड़ी मिली। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पूरे मैरिज पैलेस को घेरकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को आशंका है कि हमलावर पहले से ही सरपंच की रेकी कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, जरमल सिंह तरनतारन जिले के वल्टोहा गांव के रहने वाले थे और मौजूदा सरपंच थे। उन पर इससे पहले भी तीन बार हमला हो चुका था।

चश्मदीदों का बयान

घटना के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दोपहर करीब 2:30 से 3 बजे के बीच दो अज्ञात युवक पहुंचे और बिना कोई चेहरा ढके सीधे सरपंच के सिर में गोलियां मार दीं।
उन्होंने कहा,
“हमें दो गोलियों की आवाज सुनाई दी। सरपंच की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई।”

AAP विधायक सरवन सिंह का बड़ा खुलासा

शादी में मौजूद AAP विधायक सरवन सिंह धुन ने बताया कि सरपंच को पहले से ही गैंगस्टरों की धमकियां मिल रही थीं और उनसे फिरौती मांगी जा रही थी। इस संबंध में सरपंच ने वल्टोहा थाने में मामला भी दर्ज कराया था।

उन्होंने कहा—

  • हमलावरों ने सिर्फ सरपंच को ही निशाना बनाया
  • सिक्योरिटी में लापरवाही बरती गई
  • हमलावर बिना नकाब के थे और पूरी प्लानिंग से आए थे

DCP बोले: इंटेलिजेंस और टेक्निकल टीमें जांच में जुटीं

अमृतसर के DCP जगजीत सिंह वालिया ने बताया कि मैरिज पैलेस के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
“हमलावर बाराती बनकर आए थे। इंटेलिजेंस और टेक्निकल टीमें मामले को ट्रेस कर रही हैं।”

राजनीतिक पृष्ठभूमि

जरमल सिंह पहले अकाली दल से जुड़े थे। बाद में उन्होंने AAP जॉइन की और मौजूदा सरपंच का चुनाव भी आम आदमी पार्टी के समर्थन से जीता था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *