अमृतसर के नायब सूबेदार प्रगट सिंह जम्मू-कश्मीर में शहीद, आज पार्थिव शरीर घर पहुंचेगा, कल पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
अमृतसर:
पंजाब के अमृतसर जिले के रामदास निवासी नायब सूबेदार प्रगट सिंह (31) जम्मू-कश्मीर में देश सेवा करते हुए शहीद हो गए। उनका पार्थिव शरीर आज दोपहर बाद हवाई मार्ग से श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, राजासांसी पहुंचेगा। वहां से उन्हें उनके पैतृक गांव रामदास ले जाया जाएगा, जहां लोग अंतिम दर्शन कर सकेंगे।
शहीद का अंतिम संस्कार कल पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।
अनंतनाग में थी तैनाती, 19 राष्ट्रीय राइफल्स में थे तैनात
नायब सूबेदार प्रगट सिंह भारतीय सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट में तैनात थे और वर्तमान में उनकी पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में थी। उन्होंने 23 दिसंबर 2015 को भारतीय सेना जॉइन की थी और बीते करीब 9 वर्षों से देश की रक्षा में जुटे थे।
ऑक्सीजन की कमी से हार्ट अटैक बना मौत की वजह
परिवार को सेना की ओर से जानकारी दी गई कि प्रगट सिंह की ऑक्सीजन लेवल गिरने से हार्ट अटैक हुआ।
शहादत से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने परिवार से फोन पर बात की थी और बताया था कि उन्हें सांस चढ़ रहा है। आज सुबह परिवार को उनके शहीद होने की खबर मिली।
मां बोलीं – मेरा बेटा जाबांज था
शहीद की मां रणजीत कौर बेटे की तस्वीर हाथ में लेकर गुमसुम बैठी हैं। उन्होंने कहा —
“मेरा बेटा बहुत जाबांज था। उसे कभी सिरदर्द तक नहीं हुआ। डेढ़ महीने पहले ही छुट्टी काटकर वापस गया था। कल रात 8 बजे ही बात हुई थी।”
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
प्रगट सिंह अपने पीछे
- माता-पिता
- पत्नी मनजिंदर कौर
- और दो छोटे बच्चे छोड़ गए हैं।
गांव रामदास में मातम पसरा है और हर आंख नम है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जताया शोक
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने X पर लिखा —
“देश के लिए प्रगट सिंह के साहस और जज़्बे को सलाम। पंजाब सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता दी जाएगी।”


