पंजाब में गैंगस्टरों पर केजरीवाल का कड़ा रुख — एक सप्ताह में प्रदेश छोड़ने का ultimatum, नहीं माना तो होगी सख्त कार्रवाई
जालंधर/चंडीगढ़ (धवन): आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब और तरनतारन क्षेत्र में सक्रिय फिरौती मांगने वाले गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त चेतावनी जारी की है।
तरनतारन विधानसभा क्षेत्र में आयोजित रोड़ शो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गैंगस्टर एक सप्ताह के भीतर प्रदेश छोड़कर चले जाएं, अन्यथा पंजाब सरकार उन पर कठोर कार्रवाई करेगी।
“मान सरकार ने तीन साल में वो किया जो अन्य पार्टियाँ 75 साल में नहीं कर सकीं”
केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि ‘आप’ सरकार को सत्ता में आए तीन वर्ष हुए हैं, जबकि देश को आज़ाद हुए 75 साल हो चुके हैं। इस दौरान अकाली दल, कांग्रेस और भाजपा ने शासन किया, लेकिन—
- मान सरकार ने 56,000 सरकारी नौकरियां दीं, वो भी बिना रिश्वत
- पंजाब व दिल्ली दो ही राज्य हैं जहाँ लोगों के बिजली के जीरो बिल आ रहे हैं
उन्होंने कहा कि जंडियाला रोड पर जल्द ओवरब्रिज बनाया जाएगा और तरनतारन जैसे बॉर्डर इलाकों में लड़कियों के लिए टेक्निकल कॉलेज स्थापित किया जाएगा।
गैंगस्टरों को साफ संदेश—“या तो छोड़ दो, या छोड़ना पड़ेगा”
केजरीवाल ने गैंगस्टर गतिविधियों पर नाराज़गी जताते हुए कहा:
“फिरौती मांगने वाले गैंगस्टर पंजाब और तरनतारन को एक हफ़्ते में छोड़ दें, वरना पंजाब सरकार उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर कर देगी।”
उनका कहना है कि कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर ‘आप’ सरकार किसी भी तरह की नरमी नहीं दिखाएगी।
कांग्रेस पर भी साधा निशाना
उन्होंने कहा कि एक कांग्रेस नेता ने पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री बूटा सिंह पर व्यक्तिगत टिप्पणी की थी, जो इस बात को दर्शाता है कि कांग्रेस की सोच दलितों के प्रति कैसी है।
शहीदी दिवस पर राज्यभर में कार्यक्रम
गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में पंजाब सरकार द्वारा राज्यभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें देशभर से विशिष्ट व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी किए बड़े ऐलान
मंच पर उपस्थित मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि—
- पंजाब सरकार क्षेत्र में ओवरब्रिज बनाएगी
- लड़कियों के लिए नए कॉलेज का निर्माण भी किया जाएगा
- जनता ‘आप’ सरकार के कामों से स्पष्ट बदलाव महसूस कर रही है
इस कार्यक्रम में आप पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
पंजाब में कानून-व्यवस्था और विकास को लेकर केजरीवाल और मान सरकार के ये ऐलान अब चर्चा का विषय बने हुए हैं।

