मोगा में बाबा शिवम नाथ का चौंकाने वाला वीडियो वायरल, दरबार में महिला की ऑक्सीजन नली हटाई — थोड़ी देर बाद बिगड़ी हालत
पंजाब के मोगा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बाबा शिवम नाथ नाम का व्यक्ति सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के कारण सुर्खियों में आ गया है। वीडियो में बाबा एक बुजुर्ग महिला की ऑक्सीजन नली हटाने का दावा करते नजर आते हैं।
दरबार में फूंक मारकर ‘ठीक’ करने का दावा
वायरल वीडियो के मुताबिक, बाबा दरबार में मौजूद लोगों के सामने महिला के सिर पर हाथ रखते हैं और फूंक मारते हुए कहते हैं कि अब उसे ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत नहीं है। इसके बाद महिला अपनी ऑक्सीजन नली हटा देती है।
लेकिन कुछ ही पल बाद उसकी हालत बिगड़ने लगती है और वह तेजी से हांफने लगती है। यह देखकर बाबा कहते हैं—
“आज बाबा को कोई रास्ता नहीं दिखा रहा।”
स्थिति गंभीर होते देख महिला को दोबारा ऑक्सीजन नली लगाई जाती है। इसके बाद बाबा सफाई देते हुए कहते हैं—
“सेवा और उपाय करो, या तो ठीक हो जाओगे या पार हो जाएगा।”
वीडियो में क्या कहा बाबा ने?
वीडियो में बाबा महिला से पूछते दिखाई देते हैं:
“अगर ये नली निकल जाए तो खुश होगी?”
महिला जवाब देती है— “हां।”
इसके बाद बाबा फूंक मारकर कहते हैं—
“अब देख नजारा, आजा बाबा।”
लेकिन कुछ ही देर में महिला की तबीयत बिगड़ जाती है, जिसके बाद बाबा अपनी बात बदलते हुए कहते हैं कि उन्हें मार्ग नहीं दिख रहा।
कौन है बाबा शिवम नाथ?
बाबा शिवम नाथ का डेरा मोगा के कोटकपूरा बाइपास के पास बताया जाता है, जहां वह हर वीरवार को चौकी लगाते हैं।
अनुयायियों के अनुसार:
- बाबा पिछले 8–9 सालों से ‘सेवा’ कर रहे हैं
- वह अक्सर इलाज के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते हैं
- वह पीर बाबा और काली माता की पूजा करते हैं
- पैसा जबरन नहीं मांगते, केवल श्रद्धा से मिलने वाला दान स्वीकार करते हैं
जानकारी के मुताबिक उनका पहले भी निहंगों के साथ विवाद हो चुका है।
सोशल मीडिया पर मिला मिला-जुला रिएक्शन
इस वायरल वीडियो को लेकर इंटरनेट पर लोग दो हिस्सों में बंटे हुए हैं—
- कुछ इसे खुला अंधविश्वास बता रहे हैं
- तो कुछ इसे बाबा की “शक्ति” का नमूना बता रहे हैं
फिलहाल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में इस पर तीखी बहस छिड़ी हुई है।

