चंडीगढ़ (पंजाब डेस्क): पंजाब पुलिस के पूर्व डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) हरचरण सिंह भुल्लर पर एक और नया मामला दर्ज किया गया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई सीबीआई इंस्पेक्टर सोनल मिश्रा की शिकायत पर बुधवार को की गई।
बताया जा रहा है कि हरचरण सिंह भुल्लर को करीब दो सप्ताह पहले रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। वह इस समय चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। उनकी अगली सुनवाई 31 अक्तूबर 2025 को तय है।
क्या है मामला
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि भुल्लर ने अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर अवैध तरीकों से संपत्ति अर्जित की, जो उनकी घोषित आय से कई गुना अधिक है।
सूत्रों के अनुसार, 1 अगस्त से 17 अक्टूबर 2025 के बीच भुल्लर की संपत्ति में अचानक भारी वृद्धि हुई। वित्त वर्ष 2024–25 के आयकर रिटर्न में उनकी घोषित कुल आय ₹45,95,990 थी, जबकि टैक्स कटने के बाद वास्तविक आय करीब ₹32 लाख रही। हालांकि, सीबीआई की जांच में उनकी चल-अचल संपत्तियों का मूल्य कई करोड़ रुपये अधिक पाया गया।
एजेंसी अब भुल्लर की संपत्तियों, बैंक खातों और बेनामी लेनदेन की जांच कर रही है। आने वाले दिनों में इस प्रकरण से जुड़े अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा सकती है।
CBI की तलाशी में क्या मिला
सीबीआई ने 16 और 17 अक्टूबर को चंडीगढ़ के सेक्टर 40-बी स्थित आवास पर छापा मारा। जांच में करोड़ों रुपये की नकदी और संपत्ति बरामद की गई।
🧾 CBI की बरामदगी का ब्यौरा:
- 💰 नकद राशि: ₹7,36,90,000 (जिसमें से ₹7,36,50,000 जब्त किए गए)
- 💎 गहने व कीमती सामान: ₹2.32 करोड़ के सोने-चांदी के गहने और 26 लग्जरी ब्रांडेड घड़ियां
- 🏠 संपत्ति के दस्तावेज़: मोहाली, होशियारपुर और लुधियाना में लगभग 150 एकड़ जमीन के दस्तावेज़
- 🏘️ रियल एस्टेट: चंडीगढ़ (सेक्टर 40-बी और 39) में 2 आलीशान घर
- 🚗 वाहन: परिवार के पास मर्सिडीज, ऑडी, इनोवा और फॉर्च्यूनर सहित 5 लग्जरी गाड़ियां
- 🏦 बैंक खाते व एफडी: परिवार के नाम 5 बैंक खाते और 2 फिक्स्ड डिपॉजिट्स मिले
सीबीआई ने बताया कि ये सभी संपत्तियां हरचरण सिंह भुल्लर, उनकी पत्नी तेजिंदर कौर भुल्लर, बेटे गुरप्रताप सिंह भुल्लर, बेटी तेजकिरण कौर भुल्लर और अन्य रिश्तेदारों के नाम पर पाई गई हैं।
जांच जारी
सीबीआई अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में मिले साक्ष्य आय से अधिक संपत्ति की ओर इशारा करते हैं। एजेंसी अब वित्तीय लेनदेन, विदेशी निवेश और संपत्ति हस्तांतरण की डीटेल ट्रेसिंग कर रही है।
यह मामला पंजाब पुलिस सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी से जुड़ा होने के कारण, राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में सनसनी फैल गई है।

