बठिंडा, पंजाब:
पंजाब के बठिंडा जिले के गांव जीदा में एक ही घर में फिर दो जोरदार धमाके हुए हैं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। ये धमाके उसी घर में हुए जहां तीन दिन पहले भी दो धमाके हुए थे।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर को जब मोबाइल फॉरेंसिक साइंस यूनिट और बम निरोधक दस्ते ने जांच के लिए घर की तलाशी शुरू की, तभी करीब 1:30 से 2 बजे के बीच दो और धमाके हो गए। सौभाग्यवश, इन धमाकों में कोई जनहानि नहीं हुई है।
टीमों ने मौके की निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया। घटनास्थल की घेराबंदी कर ली गई है और पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं।
पृष्ठभूमि: 11 सितंबर को हुआ था पहला धमाका
गांव जीदा के रहने वाले 19 वर्षीय गुरप्रीत सिंह, जो लॉ का छात्र है, ने ऑनलाइन ऑर्डर किए गए कुछ रसायनों और उपकरणों से प्रयोग करते समय एक बम विस्फोट कर दिया था। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
इसके बाद, जब उसके पिता ने घर में पड़े समान को इकट्ठा करने की कोशिश की, तो एक और धमाका हुआ।
आतंकी साजिश का शक
जांच एजेंसियों को मामले में संदिग्ध आतंकी लिंक मिलने के संकेत मिले हैं। गुरप्रीत सिंह के मोबाइल फोन की जांच में कथित रूप से आतंकी मसूद अजहर का नंबर मिला है, जिससे यह मामला अब एक संभावित आतंकी साजिश की दिशा में बढ़ गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी पुष्टि के लिए विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का बयान
फिलहाल पुलिस ने मौके पर अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है और गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इस मामले में एनआईए और अन्य खुफिया एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है।