कनाडा में पंजाबी युवक की गोली मारकर हत्या, कार जलाकर फरार हुए हमलावर
मोहाली:
कनाडा से एक बार फिर पंजाबी समुदाय को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। वैंकूवर निवासी पंजाबी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात बर्नाबी इलाके में हुई, जहां हमलावरों ने युवक को मौत के घाट उतारने के बाद अपनी कार में आग लगा दी और फिर दूसरी गाड़ियों में सवार होकर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही कैनेडियन पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह जली हुई कार की आग पर काबू पाया। वारदात के तरीके को देखते हुए पुलिस इसे टारगेट किलिंग और गैंगवार से जोड़कर जांच कर रही है।
मृतक की पहचान दिलराज सिंह गिल के रूप में
मृतक युवक की पहचान दिलराज सिंह गिल (28) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से पंजाबी था और वैंकूवर में रह रहा था। फिलहाल हत्या की जांच की जिम्मेदारी इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम (IHIT) ने संभाल ली है, जो इस मामले को कई एंगल से खंगाल रही है।
कैनेडियन पुलिस ने घटना को लेकर बताए 4 अहम बिंदु
1️⃣ गोली लगने से घायल युवक की अस्पताल में मौत
कैनेडियन पुलिस के अनुसार, यह वारदात 22 जनवरी 2026 को शाम करीब 5:30 बजे हुई। बर्नाबी इलाके में गोलीबारी की सूचना पर पुलिस पहुंची तो एक युवक गंभीर हालत में मिला। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
2️⃣ बक्सटन स्ट्रीट पर जली हुई कार मिली
गोलीकांड के कुछ समय बाद पास ही बक्सटन स्ट्रीट पर एक कार जलती हुई पाई गई। पुलिस को शक है कि इसी कार का इस्तेमाल हमलावरों ने वारदात में किया था। शुरुआती जांच में सामने आया कि दिलराज सिंह गिल को जानबूझकर निशाना बनाया गया।
3️⃣ गैंगवार से जुड़ा हो सकता है मामला
पुलिस के अनुसार, दिलराज सिंह गिल पहले से पुलिस रिकॉर्ड में था। इस वजह से इस हत्याकांड को गैंगवार से जुड़ा विवाद भी माना जा रहा है। जली हुई कार और हमलावरों के फरार होने के तरीके से यह एक सुनियोजित हत्या प्रतीत होती है।
4️⃣ पुलिस ने लोगों से मांगी मदद
कैनेडियन पुलिस ने कहा है कि सार्वजनिक स्थान पर गोलीबारी बेहद गंभीर मामला है और इससे इलाके में डर का माहौल बनता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी ने शाम 4:30 से 6:30 बजे के बीच कनाडा वे या बक्सटन स्ट्रीट के आसपास कुछ संदिग्ध देखा हो, या किसी के पास डैशकैम या सीसीटीवी फुटेज हो, तो वे पुलिस से संपर्क करें।
जांच जारी, कई एंगल से हो रही पड़ताल
फिलहाल IHIT टीम इस हत्याकांड से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं।

