कनाडा में दर्दनाक सड़क हादसा: मलोट के 23 वर्षीय युवक की मौत, गांव में शोक
मलोट (पंजाबी दूरदर्शन):
पंजाब के मलोट क्षेत्र के लिए विदेश से एक और दुखद खबर सामने आई है। खाने की ढाब गांव के 23 वर्षीय युवक की कनाडा में सड़क हादसे में मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव और आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान विक्रमजीत सिंह, पुत्र बलराज सिंह के रूप में हुई है। वह पिछले तीन वर्षों से कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में रह रहा था और पेशे से ट्रक चालक था। गांव के पूर्व सरपंच रघबीर सिंह ने बताया कि हादसा कनाडा में दोपहर करीब 2 बजे हुआ, जब भारत में सुबह के लगभग 2 बज रहे थे। सड़क दुर्घटना में विक्रमजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
इस दुखद समाचार के मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इससे कुछ दिन पहले ही मलोट सब-डिवीजन के वरिंग खेड़ा गांव के युवक गुरप्रीत सिंह की भी कनाडा में सड़क हादसे में मौत हो चुकी है, जिससे क्षेत्र में लगातार आ रही ऐसी घटनाओं को लेकर चिंता और गहरा दुख व्यक्त किया जा रहा है।

