चंडीगढ़ एयरपोर्ट बंद: 26 अक्टूबर से 7 नवंबर तक सभी उड़ानें रद्द, यात्रियों को मिलेगा रिफंड

चंडीगढ़: शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (चंडीगढ़ एयरपोर्ट) पर 26 अक्टूबर से 7 नवंबर तक सभी उड़ानें पूरी तरह बंद रहेंगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यह फैसला रनवे नवीनीकरण और ग्राउंड लाइटिंग सिस्टम अपग्रेड के चलते लिया है। इस दौरान यात्रियों को फ्लाइट सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।

रनवे नवीनीकरण और लाइटिंग सिस्टम अपग्रेड

एयरपोर्ट सीईओ अजय वर्मा ने बताया कि रनवे-29 और रनवे-11 पर पॉलीमर मॉडिफाइड इमल्शन का काम किया जाएगा। इसके साथ ही ग्राउंड लाइटिंग सिस्टम को भी अपग्रेड किया जाएगा। इस दौरान केवल हेलीकॉप्टर जैसे रोटरी विंग विमानों को पूर्व अनुमति मिलने पर उड़ान भरने की इजाजत होगी।

यात्रियों को मिलेगा रिफंड

एयरलाइन कंपनियों ने इस अवधि के लिए फ्लाइट बुकिंग बंद कर दी है। पहले से टिकट बुक करने वाले यात्रियों को रिफंड वापस किया जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा है कि सभी कंपनियों को हवाई अड्डा बंद रहने की जानकारी दे दी गई है।

2 करोड़ रुपये की लागत से उपकरण

सूत्रों के अनुसार, अथॉरिटी रनवे-11 पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) कैट-2 को अपग्रेड करने की तैयारी में है। इसके लिए कोरिया से करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक उपकरण मंगवाए जा रहे हैं।

एयरपोर्ट का उपयोग वायुसेना और नागरिक उड़ानों के लिए

चंडीगढ़ एयरपोर्ट का रनवे वायुसेना और नागरिक एयरलाइंस दोनों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। सुरक्षा और तकनीकी कारणों से समय-समय पर रनवे रेनोवेशन का काम जरूरी होता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *