चंडीगढ़ में कचरा फैलाने वालों पर नगर निगम का अनोखा एक्शन, ढोल-नगाड़े बजाकर किया शर्मिंदा – वायरल हुआ VIDEO

“चंडीगढ़ में कचरा फैलाने वालों पर नगर निगम का अनोखा एक्शन, ढोल-नगाड़े बजाकर किया शर्मिंदा – वायरल हुआ VIDEO”

Punjabi Doordarshan News Report

चंडीगढ़। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए चंडीगढ़ नगर निगम ने एक अनोखी और सख्त मुहिम शुरू की है, जिसने पूरे शहर में चर्चा छेड़ दी है। खुले में कूड़ा फेंकने वालों को सबक सिखाने के लिए निगम ने ऐसा तरीका अपनाया, जिसे देखकर लोग हैरान भी हुए और शर्मिंदा भी।

सूत्रों के मुताबिक, निगम की विशेष टीम ने उन क्षेत्रों का निरीक्षण किया, जहां अक्सर कूड़ा खुले में फेंके जाने की शिकायतें मिल रही थीं। जैसे ही टीम ने किसी को सड़क, पार्क या खाली जगह में कचरा फैलाते हुए पकड़ा, निगम कर्मी ढोल-नगाड़े बजाते हुए सीधे उनके घर पहुँच गए।

कर्मियों ने घर के बाहर ढोल बजाकर संबंधित व्यक्ति को बुलाया, ताकि आस-पड़ोस के लोग भी इस हरकत से वाकिफ हो सकें और ऐसे व्यवहार से बचें। इतना ही नहीं, खुले में फेंका गया कचरा निगम कर्मचारियों ने बैग में भरकर उसी व्यक्ति को वापस सौंपा, ताकि उसे अपनी गलती का एहसास हो सके।

निगम का कहना है कि यह कदम लोगों में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी की भावना जगाने के लिए उठाया गया है।

नगर निगम की टीम ने इस पूरे अभियान की वीडियो रिकॉर्डिंग की और उसे सोशल मीडिया पर साझा किया। जैसे ही VIDEO वायरल हुआ, लोगों के बीच इस मुहिम की जमकर चर्चा होने लगी। कई नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे चंडीगढ़ को और साफ-सुथरा बनाने की दिशा में एक साहसिक कदम बताया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *