VIP Numbers Auction: चंडीगढ़ में फैंसी नंबरों की नीलामी में पैसों की बारिश, टूटे सभी रिकॉर्ड

VIP नंबरों पर पैसों की बारिश, फैंसी नंबरों की नीलामी में टूटे सभी रिकॉर्ड

चंडीगढ़ | Punjabi Doordarshan

चंडीगढ़ में फैंसी और वीआईपी वाहन नंबरों को लेकर लोगों का क्रेज एक बार फिर चरम पर दिखाई दिया। रजिस्ट्रेशन एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी (RLA) चंडीगढ़ द्वारा आयोजित ऑनलाइन नीलामी में लोगों ने खुलकर बोली लगाई, जिससे प्रशासन को भारी राजस्व प्राप्त हुआ।

नीलामी के दौरान सबसे महंगा नंबर CH.01DC-0001 रहा, जो ₹31 लाख 35 हजार में नीलाम हुआ। इस नंबर को हासिल करने के लिए बोलीदाताओं के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।

इसके अलावा:

  • CH.01DC-0009 — ₹20 लाख से अधिक
  • CH.01DC-0007 — ₹16 लाख से अधिक

इन तीनों नंबरों पर लाखों की बोली लगी, जबकि अन्य कई नंबर भी बड़ी रकम में नीलाम किए गए।

स्टेटस सिंबल बन चुके हैं ये नंबर

0001, 0007, 0009 जैसे नंबरों को शुभ और आकर्षक माना जाता है, जिस कारण ये नंबर आजकल स्टेटस सिंबल बन चुके हैं। यही वजह है कि लोग इन्हें हासिल करने के लिए लाखों रुपये खर्च करने से भी पीछे नहीं हटते।

सरकार को हुआ बड़ा राजस्व लाभ

RLA चंडीगढ़ के अधिकारियों के अनुसार, इस ऑनलाइन नीलामी से सरकार को अच्छा-खासा राजस्व प्राप्त हुआ है। हर बार की तरह इस बार भी नीलामी ने यह साबित कर दिया कि चंडीगढ़ में फैंसी नंबरों को लेकर लोगों में खासा उत्साह रहता है।

यह नीलामी एक बार फिर इस बात की गवाह बनी कि लोग अपनी पसंद और शौक पर दिल खोलकर खर्च करने को तैयार हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *