चंडीगढ़ के युवक ने अमेरिका में गर्लफ्रेंड की चाकू से हत्या, फ्लैट में छुपाई लाश; इंटरपोल की मदद से तमिलनाडु से गिरफ्तार

चंडीगढ़ के युवक ने अमेरिका में गर्लफ्रेंड की चाकू से हत्या, फ्लैट में छुपाई लाश; इंटरपोल की मदद से तमिलनाडु से गिरफ्तार

चंडीगढ़ | Punjabi Doordarshan

एक सनसनीखेज अंतरराष्ट्रीय अपराध मामले में चंडीगढ़ निवासी एक युवक ने अमेरिका में अपनी गर्लफ्रेंड की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी और घटना को छुपाने के लिए लापता होने की झूठी शिकायत दर्ज कराकर भारत भाग आया। आरोपी को अब इंटरपोल की मदद से तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी की पहचान अर्जुन शर्मा, निवासी चंडीगढ़ के रूप में हुई है, जबकि मृतका की पहचान 27 वर्षीय निकिता गोडिशला के रूप में हुई है, जो तेलंगाना के हैदराबाद की रहने वाली थीं।

झूठी शिकायत कर पुलिस को किया गुमराह

अमेरिकी पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, 2 जनवरी को अर्जुन शर्मा ने हॉवर्ड काउंटी पुलिस स्टेशन में अपनी गर्लफ्रेंड के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने दावा किया कि उसने निकिता को आखिरी बार कोलंबिया स्थित ट्विन रिवर्स रोड के अपने फ्लैट में देखा था।

लेकिन उसी दिन वह अमेरिका छोड़कर भारत के लिए रवाना हो गया। इस संदिग्ध हरकत के बाद पुलिस को शक हुआ और जांच तेज कर दी गई।

फ्लैट से मिली लाश, जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

जांच के दौरान अमेरिकी डिटेक्टिव विभाग ने अर्जुन शर्मा के फ्लैट की तलाशी के लिए सर्च वारंट हासिल किया। जब पुलिस फ्लैट में पहुंची तो वहां से निकिता गोडिशला का शव बरामद हुआ, जिसके शरीर पर चाकू के कई गहरे घाव थे। इससे स्पष्ट हो गया कि उसकी बेहद क्रूरता से हत्या की गई थी।

इसके बाद अमेरिकी अदालत ने अर्जुन शर्मा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।

इंटरपोल की मदद से तमिलनाडु से गिरफ्तारी

अमेरिकी एजेंसियां लगातार अर्जुन की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थीं। भारतीय एजेंसियों के साथ समन्वय कर उसे डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू की गई। शनिवार को वह अमेरिका से फ्लाइट लेकर अमृतसर पहुंचा था और फिर चंडीगढ़ आने की जानकारी मिली थी।

सोमवार को इंटरपोल और भारतीय एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में उसे तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया गया।

नए साल की शाम हत्या की आशंका

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शुरुआती जांच में आशंका है कि 1 जनवरी की शाम करीब 7 बजे के बाद निकिता की हत्या की गई। हत्या की असली वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है और दोनों के बीच किसी विवाद की भी जांच की जा रही है।

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *