पंजाब BJP ने की चांदनी चौक का नाम बदलने की मांग, ‘शीश गंज चौक’ रखने के लिए CM को भेजा पत्र
पंजाब भाजपा की बड़ी मांग — चांदनी चौक का नाम बदलकर ‘शीश गंज चौक’ किया जाए, दिल्ली CM को लिखा पत्र
चंडीगढ़: पंजाब भाजपा ने दिल्ली के ऐतिहासिक चांदनी चौक का नाम बदलकर ‘शीश गंज चौक’ रखने की मांग उठाई है। पार्टी की तरफ से भाजपा प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बलिएवाल ने इस संबंध में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को एक औपचारिक पत्र लिखा है। भाजपा ने यह मांग गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के अवसर पर रखी है।
क्यों उठी नाम बदलने की मांग?
अपने पत्र में बलिएवाल ने लिखा कि चांदनी चौक वही स्थान है जहां गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म, मानवता और मूल्य-सिद्धांतों की रक्षा के लिए स्वयं को बलिदान कर दिया था। ऐसे में इस ऐतिहासिक स्थल को उनके नाम और शहादत को समर्पित करना चाहिए।
भाजपा का मानना है कि चांदनी चौक का नाम बदलकर “शीश गंज चौक” रखना गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
तीन मेट्रो स्टेशनों के नाम बदलने का भी सुझाव
इसके अलावा, पंजाब भाजपा ने यह भी सुझाव दिया है कि चांदनी चौक क्षेत्र से सटे तीन प्रमुख मेट्रो स्टेशनों के नाम निम्न शहीदों के नाम पर रखे जाएं:
- भाई मती दास
- भाई सती दास
- भाई दयाल दास
ये तीनों महान शहीद गुरु तेग बहादुर जी के साथ बलिदान देने वाले प्रमुख सिख योद्धा थे।
नई पीढ़ी को प्रेरित करने की बात
बलिएवाल ने कहा कि यह कदम न सिर्फ इतिहास को सम्मान देगा, बल्कि देश की नई पीढ़ी को सिख गुरुओं की वीरता, त्याग और आध्यात्मिक साहस की प्रेरणा भी प्रदान करेगा।
भाजपा की इस मांग पर अब दिल्ली सरकार की प्रतिक्रिया का इंतज़ार है।

