नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के नागरिकों को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के चुनाव घोषणापत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करेगी। गुप्ता ने दिल्ली की पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर वित्तीय कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके बावजूद भाजपा सरकार अपने चुनावी वादों को निभाएगी।
विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उसे ‘‘धरना पार्टी” करार दिया। उन्होंने कहा कि आप सत्ता से बाहर होने के बावजूद विरोध प्रदर्शन जारी रखे हुए है। गुप्ता ने कहा, ‘‘हमारे शपथ लेने से पहले ही आतिशी और आप के अन्य विधायक बैनर लेकर सवाल कर रहे थे कि हम महिलाओं को 2,500 रुपये कब देंगे। वे हमसे सवाल तब कर रहे हैं, जब वे खुद पंजाब में इस वादे को पूरा करने में नाकाम रहे। वे धरने पर बैठने वाली पार्टी हैं – जब सत्ता में थे, तो विरोध प्रदर्शन करते थे, और अब जब वे विपक्ष में हैं, तब भी वही कर रहे हैं।”

मुख्यमंत्री गुप्ता के इस हमले के जवाब में आप ने कहा कि भाजपा को सकारात्मक राजनीति पर ध्यान देना चाहिए और दिल्ली की महिलाओं को 2,500 रुपये देने के अपने वादे को पूरा करने पर जोर देना चाहिए। पार्टी ने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि पहली किश्त आठ मार्च तक वितरित की जाए। आप ने कहा कि वह दिल्लीवासियों की चिंताओं को उठाती रहेगी और जवाबदेही की मांग करती रहेगी, भले ही उसके नेताओं को विधानसभा परिसर से ‘‘असंवैधानिक रूप से बाहर’’ कर दिया गया हो। इसके साथ ही आप ने मुख्यमंत्री कार्यालय से बी आर आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाने पर विरोध प्रदर्शन को लेकर भी भाजपा को घेरा। आप ने कहा, ‘‘वे सदन से बाहर जाने का बहाना ढूंढ रहे थे, क्योंकि वे पेश की गई कैग रिपोर्ट का सामना नहीं कर सकते थे।”
सदन में प्रस्तुत की गई कैग की दूसरी रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा, ‘‘दिल्ली के लोगों से किए गए वादे को निभाते हुए, सार्वजनिक स्वास्थ्य और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन पर कैग की दूसरी ऑडिट रिपोर्ट सदन के समक्ष पेश की गई है। इस रिपोर्ट ने न केवल पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार की वास्तविकता को उजागर किया है, बल्कि उन लोगों को भी बेनकाब किया है जिन्होंने दिल्ली की जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया।’’
गुप्ता ने आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के चुनावी नारे ‘‘भाई हो तो ऐसा, केजरीवाल जैसा’’ पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘वह अकेले भाई हैं जिन्होंने एक खरीदो, एक पाओ ऑफर के तहत मुफ्त शराब की बोतलें वितरित कीं।’’

उन्होंने यह भी दोहराया कि भाजपा की नई सरकार दिल्ली के लोगों से किए गए सभी वादों को पूरा करने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करेगी। गुप्ता ने कहा, ‘‘हम तब तक आराम से नहीं बैठेंगे, जब तक हम अपने संकल्प पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा नहीं कर लेते। आप ने खजाना खाली छोड़ दिया है, इसके बावजूद हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली को वह शासन मिले, जिसकी वह हकदार है।’’
फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 27 साल बाद 70 में से 48 सीटें जीतकर दिल्ली में सत्ता प्राप्त की, जबकि आम आदमी पार्टी केवल 22 सीटों तक सीमित रही।