मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिलासपुर जिला के नम्होल के समीप हुई निजी बस दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों का कुशलक्षेम जानने के लिए एम्स बिलासपुर का दौरा किया. उन्होंने घायलों से बातचीत की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. मुख्यमंत्री ने सभी घायलों को प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया है. वहीं मुख्यमंत्री ने अस्पताल प्रशासन को घायलों का शीघ्र एवं बेहतरीन उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
गौरतलब है की दुर्घटना हादसे में 32 घायल यात्रियों का इलाज एम्स अस्पताल बिलासपुर में चल रहा है, जबकि बस चालक को मार्कंड के नागरिक अस्पताल जुख़ला में उपचार के लिए भर्ती किया गया है. वहीं ज़िला प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ितों को तत्काल चिकित्सा सुविधा और प्रभावितों को फौरी राहत राशि प्रदान की है.
वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू के साथ तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, कांग्रेस नेता विवेक कुमार, पवन ठाकुर, संजीव गुलेरिया और गौरव शर्मा, उपायुक्त राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक संदीप धवल उपस्थित रहे.
बस हादसे में घायल हुए लोगों की लिस्ट— नीलाम(54 वर्ष) निवासी गांव दसेरन वाला सोलन, गीता देवी(40 वर्ष) निवासी गांव स्यार सोलन, इंदिरा देवी(48 वर्ष) निवासी गांव कोटला सोलन, अनिता(49 वर्ष) निवासी गांव बरयाली सोलन, पूनम(36 वर्ष) निवासी गांव मलोखर बिलासपुर, दीपक(31 वर्ष) निवासी गांव बरयाली सोलन, मीरा देवी(60 वर्ष) निवासी गांव शाउग सोलन,
प्रेमी देवी(59 वर्ष) निवासी गांव नेहर सोलन, मीना देवी(48 वर्ष) निवासी गांव दसेरन वाला सोलन, द्रोपती(75 वर्ष) निवासी गांव बपडोन सोलन, कृष्णी देवी(74 वर्ष) निवासी गांव नेहर सोलन, गोदावरी(65 वर्ष) निवासी गांव ठेरा सोलन, पूनम(21 वर्ष) निवासी गांव कश्यालु सोलन, कुसुम(40 वर्ष) निवासी गांव स्यार सोलन, हीरा देवी(57 वर्ष) निवासी हरछाकडा सोलन,
हर्ष(12 वर्ष) निवासी गांव मलोखर बिलासपुर, माधव(16 वर्ष) निवासी दाड़लाघाट सोलन, नरेंद्र(61 वर्ष) निवासी गांव धलोथ सोलन, सुनीता देवी(58 वर्ष) निवासी गांव दसेरन वाला सोलन, सरस्वती(53 वर्ष) निवासी दाड़लाघाट सोलन, निट्टू(52 वर्ष) निवासी गांव नेहर सोलन, यशवंती(39 वर्ष) निवासी दाड़लाघाट सोलन,
अक्षित(19 वर्ष) निवासी गांव पन्याला बिलासपुर, शीला देवी(63 वर्ष) निवासी गांव दसेरन वाला सोलन, ईसान(15 वर्ष) निवासी दाड़लाघाट सोलन, गीता देवी(40 वर्ष) निवासी दाड़लाघाट सोलन, वैष्णवी(12 वर्ष) निवासी स्यार सोलन, हीरा देवी(58 वर्ष) निवासी गांव ढाब सोलन, आकांशा(27 वर्ष) निवासी गांव दसेरन वाला सोलन, वेदिका कंवर(9 माह) निवासी गांव दसेरन वाला सोलन, उमाबती(40 वर्ष) निवासी गांव मलोन खास सोलन, फुला देवी(54 वर्ष) निवासी गांव मांगु सोलन, सीता देवी(54 वर्ष) निवासी दाऊटी सोलन और बस चालक अशोक कुमार निवासी कंजोटा बिलासपुर.