सिक्योरिटी मांग पर सियासी संग्राम, सीएम मान ने साधा तीखा निशाना
पंजाब डेस्क | पंजाबी दूरदर्शन
पंजाब की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। भगवंत मान ने सुरक्षा की मांग को लेकर नवजोत कौर सिद्धू पर कड़ा पलटवार किया है। मुख्यमंत्री ने न सिर्फ सिद्धू, बल्कि चरणजीत सिंह चन्नी समेत अन्य विरोधियों पर भी तीखे हमले किए।
“खतरा था तो पहले बोलने से पहले सोचतीं”
सीएम मान ने कहा कि अगर किसी को अपनी जान का इतना ही खतरा महसूस हो रहा है, तो पहले ही सोच-समझकर बयान देने चाहिए थे।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा—
“पहले नेता उलटे-सीधे बयान दे देते हैं और फिर सिक्योरिटी की मांग करने आ जाते हैं कि जान को खतरा है।”
मुख्यमंत्री ने आगे आरोप लगाया कि नवजोत कौर सिद्धू ने कांग्रेस में कुर्सियों के ‘रेट’ तक तय कर दिए हैं, जिससे राजनीति का स्तर गिरा है।
ट्वीट से शुरू हुआ पूरा विवाद
गौरतलब है कि नवजोत कौर सिद्धू ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्वीट कर सीएम मान से सुरक्षा की मांग की थी। उन्होंने लिखा था कि अब उन्हें सुरक्षा की जरूरत महसूस हो रही है और इसकी जिम्मेदारी सरकार की है।
उन्होंने ट्वीट में मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए कहा था—
- माइनिंग और शराब माफिया को शरण क्यों दी जा रही है?
- पंजाब के राज्यपाल से पूछे गए सवालों के जवाब क्यों नहीं दिए गए?
सभी दलों पर साधा निशाना
नवजोत कौर सिद्धू ने अपने ट्वीट में न सिर्फ आम आदमी पार्टी, बल्कि कांग्रेस नेतृत्व पर भी हमला बोला। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में कई अहम फाइलें रोकी गई थीं।
किन परियोजनाओं का जिक्र किया
नवजोत कौर सिद्धू के अनुसार, जिन फाइलों को रोका गया, उनमें शामिल हैं—
- माइनिंग पॉलिसी
- शराब नीति
- ट्रैवल और मेडिकल टूरिज्म
- अमृतसर गोंडोला प्रोजेक्ट
- गार्बेज डिस्पोजल प्रोजेक्ट
- फिल्म सिटी और वाटर स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट
- रंजीत एवेन्यू में स्पोर्ट्स पार्क
उन्होंने कहा कि ये सभी प्रोजेक्ट पंजाब के विकास के लिए बेहद जरूरी थे।
सियासत और तेज होने के आसार
सीएम मान के इस बयान के बाद साफ है कि आने वाले दिनों में सुरक्षा, विकास और माफिया मुद्दों को लेकर पंजाब की राजनीति और भी तेज होने वाली है। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि नवजोत कौर सिद्धू इस पलटवार पर क्या प्रतिक्रिया देती हैं।

