पंजाब–यूके रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने पर जोर, निवेश के लिए खोले नए रास्ते
चंडीगढ़ | पंजाबी दूरदर्शन
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब और ब्रिटेन के बीच रणनीतिक गठजोड़ को और मजबूत करने की जोरदार वकालत की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब को निवेश और विनिर्माण का प्रमुख केंद्र बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
यूके हाई कमीशन के प्रतिनिधिमंडल से अहम बैठक
चंडीगढ़ में यू.के. हाई कमीशन की डिप्टी हाई कमिश्नर एल्बा समैरिग्लियो के नेतृत्व में आए उच्च-स्तरीय शिष्टमंडल के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने व्यापारिक भागीदारी को और सुदृढ़ करने पर बल दिया। दोनों पक्षों ने आपसी सहयोग और संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रतिबद्धता जताई।
मोहाली बनेगा निवेश और तकनीक का केंद्र
मुख्यमंत्री मान ने मोहाली को विश्व स्तर पर बेहतर ढंग से संगठित शहरों में से एक बताते हुए कहा कि यहां
- विनिर्माण क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं
- आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है
- कुशल मानव संसाधन आसानी से उपलब्ध है
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मोहाली “दुनिया की अगली सिलिकॉन वैली” के रूप में उभर सकता है।
यूके में पढ़ाई और रोजगार के लिए सहयोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के विद्यार्थी सुरक्षित और कानूनी तरीकों से यूके में अवसर तलाशना चाहते हैं और राज्य सरकार इस दिशा में हरसंभव सहयोग देने के लिए तैयार है।
अंतरराष्ट्रीय अपराधों पर भी सहयोग
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने गैंगस्टरों जैसे सीमापार अपराधों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि
- ऐसे अपराध अंतरराष्ट्रीय प्रकृति के होते हैं
- पंजाब सरकार न्यायिक प्रक्रियाओं और कानूनी सहायता में यूके के साथ सहयोग करने को तैयार है
निवेशकों के लिए पंजाब पसंदीदा गंतव्य
मुख्यमंत्री ने यूके की कंपनियों को पंजाब में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि
- कृषि मशीनरी
- खाद्य प्रसंस्करण
- आईटी और अन्य उभरते सेक्टर
निवेश के प्रमुख क्षेत्र हैं। उन्होंने प्रवासी पंजाबी समुदाय की भी सराहना की, जिन्होंने विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
मजबूत निवेश इकोसिस्टम का दावा
मुख्यमंत्री मान ने बताया कि पंजाब में
- वाजिब बिजली दरें
- आधुनिक सुविधाएं
- निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल
उपलब्ध है। राज्य ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में अग्रणी है और सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए पारदर्शी सेवाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब देश का पहला राज्य है जहां राइट टू बिजनेस एक्ट लागू किया गया है।
निवेशक सम्मेलन में आमंत्रण
मुख्यमंत्री ने शिष्टमंडल को मार्च माह में मोहाली में होने वाले प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन (PPIS) में शामिल होने का न्योता दिया। उन्होंने पंजाब को “अवसरों की भूमि” बताते हुए कहा कि मजबूत कानून-व्यवस्था के चलते दुनिया की नामी कंपनियां यहां निवेश के लिए उत्सुक हैं।
कनेक्टिविटी और कुशल कार्यबल
मुख्यमंत्री ने बताया कि मोहाली में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थित है और 100 किलोमीटर के दायरे में बड़ी संख्या में कुशल व प्रतिभाशाली कार्यबल उपलब्ध है, जो इसे निवेश के लिए आदर्श बनाता है। उन्होंने शिष्टमंडल से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर संभावनाओं का आकलन करने की भी अपील की।
यह बैठक पंजाब को वैश्विक निवेश मानचित्र पर मजबूत स्थिति दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

