सड़क निर्माण में गड़बड़ी पर सख्त रुख, मुख्यमंत्री ने दिए कड़े निर्देश
पटियाला | पंजाबी दूरदर्शन
पंजाब में सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर भगवंत मान ने सख्त कदम उठाया है। पटियाला जिले में रिटखेड़ी लिंक रोड के निर्माण में तय मानकों का पालन न होने पर मुख्यमंत्री ने ठेकेदारों की पेमेंट रोकने और उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं।
सरप्राइज इंस्पेक्शन में सामने आई खामियां
मुख्यमंत्री ने सड़क का सरप्राइज इंस्पेक्शन किया और मौके से सैंपल लेकर जांच करवाई। सैंपलिंग के बाद निर्माण गुणवत्ता पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि स्टैंडर्ड से कोई समझौता नहीं होगा। इसके साथ ही उन्होंने पटियाला–सरहिंद रोड का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को सैंपल लैब टेस्ट के लिए भेजने के निर्देश दिए।
अन्य जिलों में भी निरीक्षण
सीएम मान ने फतेहगढ़ साहिब जिले में रुड़की से रिवना प्लेन रोड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ऐसे अचानक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे ताकि जनता के पैसे का सही इस्तेमाल सुनिश्चित किया जा सके।
इतिहास का सबसे बड़ा सड़क प्रोजेक्ट
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने पंजाब के इतिहास का सबसे बड़ा सड़क निर्माण प्रोजेक्ट शुरू किया है—
- कुल लागत: ₹16,209 करोड़
- लक्ष्य: 44,920 किलोमीटर सड़कों का निर्माण
- टाइमलाइन: अगले साल के अंत तक सभी गांवों, कस्बों और शहरों में सड़कें
फ्लाइंग स्क्वॉड की सख्त निगरानी
सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री की फ्लाइंग स्क्वॉड लगातार सड़कों की गुणवत्ता पर नजर रखे हुए है। घटिया सामग्री की शिकायतों के बाद कुछ ठेकेदारों के कॉन्ट्रैक्ट रद्द भी किए जा चुके हैं।
कड़ी चेतावनी
मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा—
- घटिया काम करने वाले ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई होगी
- यदि कोई कर्मचारी इसमें शामिल पाया गया, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई तय है
- टैक्सपेयर्स के पैसे का सही उपयोग सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है
सरकार के इस फैसले को निर्माण गुणवत्ता में सुधार और जवाबदेही तय करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

