जापान-कोरिया से लौटे CM मान का ऐलान, पंजाब में बनेंगे Honda कार के पार्ट्स और EV बाइक
पंजाब डेस्क (पंजाबी दूरदर्शन):
जापान और कोरिया के 10 दिवसीय विदेशी दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के लिए बड़े निवेश की सौगात का ऐलान किया है। चंडीगढ़ में आयोजित एक अहम बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि दौरे के दौरान उन्होंने करीब 250 अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के मालिकों और प्रतिनिधियों से मुलाकात की, जिनमें से कई कंपनियों ने पंजाब, खासकर मोहाली, में निवेश करने की इच्छा जताई है।
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पंजाब सरकार का लक्ष्य मोहाली को ग्लोबल आईटी हब के रूप में विकसित करना है। इसके लिए जापान और कोरिया की कई नामी कंपनियां निवेश और तकनीकी सहयोग के लिए आगे आई हैं। उन्होंने जानकारी दी कि 13 से 15 मार्च 2026 तक मोहाली में एक बड़ा इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित किया जाएगा, जिसमें ये सभी कंपनियां हिस्सा लेंगी।
पंजाब में निवेश को लेकर जापानी कंपनियों की बड़ी घोषणाएं
सीएम मान ने बताया कि जापान की कई दिग्गज कंपनियों ने पंजाब में निवेश को लेकर गहरी रुचि दिखाई है, जिनमें प्रमुख रूप से—
- JBIC ने क्लीन एनर्जी सेक्टर में निवेश का भरोसा दिया
- Yamaha, Hero के साथ मिलकर पंजाब में ईवी बाइक बनाएगी
- Honda पंजाब में कार के पार्ट्स का निर्माण करेगी
- Toray ने मोहाली में निवेश में दिलचस्पी दिखाई
- Sumitomo (जापानी ट्रक कंपनी) के साथ बिजनेस को लेकर बातचीत
- METI ने भी पंजाब में निवेश का आश्वासन दिया
- Toppan Holdings के साथ 400 करोड़ रुपये का समझौता
- Fujitsu Limited मोहाली में AI और IT प्रोजेक्ट्स लगाएगी
- JICA ने पंजाब के बागवानी प्रोजेक्ट को मंजूरी दी
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस निवेश से न केवल पंजाब में उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने दोहराया कि पंजाब सरकार निवेशकों के लिए एक विश्वसनीय और अनुकूल वातावरण तैयार करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
सीएम मान ने बताया कि इस विदेशी दौरे में उनके साथ उद्योगपति संजीव गुप्ता, चीफ सेक्रेटरी कैप्टन सिन्हा और इन्वेस्टमेंट प्रमोशन से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। दौरे के सकारात्मक नतीजों के तहत कंपनियों ने पंजाब में टेक्निकल सहयोग और कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के जरिए विकास में भागीदारी की इच्छा जताई है।
मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में यह निवेश पंजाब की अर्थव्यवस्था को नई मजबूती देगा और राज्य को औद्योगिक नक्शे पर नई पहचान दिलाएगा।

