New Delhi: दिल्ली के लाल किले के पास हुए बड़े धमाके के मामले में जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। अब इस केस में अहम सुराग सामने आए हैं। जिस I-20 कार में ब्लास्ट हुआ था, उसकी पहली सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। इसके साथ ही संदिग्ध आतंकी उमर की तस्वीर भी पुलिस के हाथ लगी है।

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि I-20 कार पार्किंग में प्रवेश करती है और कुछ समय बाद बाहर निकलती भी नजर आती है। जांच एजेंसियां इन विजुअल्स को ध्यान से खंगाल रही हैं, ताकि घटनास्थल के आसपास की हर गतिविधि को जोड़ा जा सके। इसके अलावा, पुलिस अन्य CCTV कैमरों की भी फुटेज की जांच कर रही है, ताकि हमले की कड़ी से कड़ी मिलाई जा सके।
गौरतलब है कि बीती देर शाम लाल किले के पास खड़ी I-20 कार में जोरदार धमाका हुआ था, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे। घटना के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और सुरक्षा एजेंसियां हर कोण से मामले की जांच कर रही हैं।
जांच आगे बढ़ने के साथ और भी बड़े खुलासों की उम्मीद जताई जा रही है।

