Punjab Crime News: डेरा बाबा नानक में मेडिकल स्टोर मालिक की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

पंजाबी दूरदर्शन डेस्क | डेरा बाबा नानक

पंजाब में कानून-व्यवस्था को चुनौती देती एक बड़ी वारदात सामने आई है। सरहदी कस्बे Dera Baba Nanak में बुधवार सुबह एक नामी मेडिकल स्टोर के मालिक की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दिन चढ़ते हुए हुई इस सनसनीखेज घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया है।

मेडिकल स्टोर खोलते समय हमला

मृतक की पहचान रणबीर सिंह बेदी के रूप में हुई है, जो बेदी मेडिकल स्टोर के मालिक थे। जानकारी के अनुसार, रणबीर सिंह बेदी अपने बेटे रघबीर सिंह के साथ रोज़ की तरह सुबह करीब 8 बजे मेडिकल स्टोर खोल रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात लोगों ने उन पर अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

अस्पताल ले जाते समय मौत

बताया जा रहा है कि रणबीर सिंह बेदी को सिर में गोलियां लगीं, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े। गंभीर हालत में उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाज़ुक होने पर Amritsar रेफर किया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई।

पहले भी हो चुका था हमला

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह भी सामने आया है कि कुछ महीने पहले रणबीर सिंह बेदी पर फिरौती की मांग को लेकर फायरिंग की जा चुकी थी। उस मामले में भी जांच चल रही थी, जिससे इस हत्या को पुरानी रंजिश या फिरौती से जोड़कर देखा जा रहा है।

पुलिस जांच में जुटी, इलाके में भारी फोर्स तैनात

घटना की सूचना मिलते ही Punjab Police की भारी फोर्स मौके पर पहुंची और इलाके को सील कर जांच शुरू की गई। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और हमलावरों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

इलाके में डर का माहौल

दिनदहाड़े हुई इस हत्या के बाद स्थानीय व्यापारियों और आम लोगों में भारी डर देखा जा रहा है। लोगों ने प्रशासन से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और गश्त बढ़ाने की मांग की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *