PU की वायरल छात्रा हरमनप्रीत कौर की हुई चर्चा, दिलजीत दोसांझ भी हुए Fan—शो में कही ये बड़ी बात
Punjabi Doordarshan News
Edited By Rishab Chawla | Updated: 14 Nov, 2025 | 11:08 AM
पंजाब डेस्क: मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) की वायरल छात्रा हरमनप्रीत कौर की तारीफ़ करते नजर आ रहे हैं। चंडीगढ़ पुलिस से भिड़ने वाले उनके वीडियो ने हाल ही में सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
दिलजीत बोले—”लड़कियों की आवाज़ बुलंद होनी चाहिए”
जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में चल रहे ओरा टूर 2025 के दौरान अपने शो में दिलजीत ने हरमनप्रीत कौर का जिक्र किया और दर्शकों से उनके लिए जोरदार तालियां बजाने की अपील की।
स्टेज पर दिलजीत ने कहा:
“लड़कियों की बात होनी चाहिए… आपने पंजाब यूनिवर्सिटी वाली लड़की का वीडियो देखा होगा। बाह छोड़ केहंदी… हम सभी की तरफ से यही संदेश है कि पंजाब यूनिवर्सिटी पंजाब की होनी चाहिए। जिन लड़कियों ने हौसला दिखाया, उनके लिए जोरदार ताली होनी चाहिए।”
दिलजीत की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है और लोग इसे छात्राओं के हक में मजबूत समर्थन के तौर पर देख रहे हैं।
कौन है हरमनप्रीत कौर और कैसे हुई वायरल?
10 नवंबर को पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट और सिंडिकेट भंग करने के नोटिफिकेशन के खिलाफ बड़ा छात्र प्रदर्शन हुआ था। हालांकि बाद में केंद्र सरकार ने यह नोटिफिकेशन वापस ले लिया, लेकिन स्टूडेंट्स अब भी सीनेट इलेक्शन करवाने की मांग पर डटे हुए हैं।
इसी दौरान PU की एंथ्रोपोलॉजी विभाग की सेकेंड ईयर की छात्रा हरमनप्रीत कौर, जो नूरपुर बेदी (आनंदपुर साहिब, रोपड़) की रहने वाली है, अपने हॉस्टल लौट रही थी। यूनिवर्सिटी गेट पर पुलिस की रोक होने के कारण जब वह अंदर जाने लगी, तो एक महिला पुलिसकर्मी ने उसका हाथ पकड़ लिया।
इसके जवाब में हरमनप्रीत पुलिसकर्मी से भिड़ गई और बोली—
“हाथ छोड़, अगर कुछ हो गया तो फिर देख लेना।”
इस पूरी घटना का वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और हरमनप्रीत रातों-रात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई।

