दिलजीत दोसांझ बोले– राखी सावंत मेरी फेवरेट, लीजैंड और बिंदास हैं; निमरत बोलीं– मेरा मूड अपसेट हो तो मैं भी उन्हें देखती हूं
जालंधर | Punjabi Doordarshan
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के 42वें जन्मदिन पर एक दिलचस्प और हल्का-फुल्का पल सामने आया, जब एक्ट्रेस और सिंगर निमरत खैहरा ने उन्हें सोशल मीडिया पर लाइव जुड़कर बधाई दी। दोनों के बीच करीब तीन मिनट तक बातचीत हुई, जिसमें मस्ती और हंसी-ठिठोली का माहौल रहा।
बातचीत के दौरान जब दोनों अपने पसंदीदा कलाकारों की चर्चा कर रहे थे, तो मजाकिया अंदाज में दोनों ने राखी सावंत को अपनी फेवरेट आर्टिस्ट बताया। इस पर दोनों खूब हंसे।
दिलजीत दोसांझ ने कहा,
“राखी सावंत बहुत बिंदास हैं और सच में लीजैंड हैं।”
इस पर निमरत खैहरा ने भी हामी भरते हुए कहा,
“मेरा मूड जब भी अपसेट होता है, मैं राखी सावंत को देखती हूं।”
शूटिंग के बीच लाइव आईं निमरत
निमरत खैहरा इन दिनों फिल्म ‘रब दा रेडियो’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने बताया कि वह शूटिंग सेट पर सीन के लिए तैयार होने से पहले ही दिलजीत से लाइव जुड़ी थीं। दोनों कलाकारों की यह बातचीत सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है और फैंस इसे दिलजीत के बर्थडे का सबसे प्यारा सरप्राइज बता रहे हैं।

