अमृतसर: श्री हरिमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में इस वर्ष बंदी छोड़ दिवस श्रद्धा और उत्साह के साथ 21 अक्तूबर को मनाया जाएगा।
प्राचीन परंपरा के अनुसार, इस अवसर पर श्री अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार दर्शनी ड्योढ़ी से क़ौम के नाम संदेश जारी करेंगे।
नानकशाही कैलेंडर के मुताबिक, बंदी छोड़ दिवस — जो गुरु हरगोबिंद साहिब जी की जेल से रिहाई की याद में मनाया जाता है — इस वर्ष 5 कत्तक, यानी 21 अक्तूबर 2025 (मंगलवार) को पड़ रहा है।
हालांकि, सरकारी कैलेंडर और डायरी में इस बार दिवाली की छुट्टी 20 अक्तूबर (सोमवार) घोषित की गई है, जिसके चलते श्रद्धालुओं और आम जनता में कुछ भ्रम की स्थिति बन गई है।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने स्पष्ट किया है कि उनकी ओर से प्रकाशित आधिकारिक नानकशाही कैलेंडर के अनुसार, बंदी छोड़ दिवस और दिवाली 21 अक्तूबर को ही मनाई जाएगी।
इस संबंध में जानकारी शिरोमणि कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दी गई है।
श्री हरिमंदिर साहिब में इस अवसर पर रातभर दीयों की रोशनी, आतिशबाज़ी और कीर्तन दरबार का विशेष आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे।

