डोंकी रूट केस: ED की बड़ी कार्रवाई, पंजाब-हरियाणा-दिल्ली में 13 ठिकानों पर छापेमारी, कई ट्रैवल एजेंट रडार पर

डोंकी रूट केस में ED का बड़ा एक्शन, पंजाब-हरियाणा-दिल्ली में 13 ठिकानों पर छापेमारी

जालंधर | Punjabi Doordarshan

डोंकी रूट के जरिए अवैध रूप से विदेश भेजने के नेटवर्क पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 दिसंबर 2025 को पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में एक साथ 13 व्यावसायिक और रिहायशी ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई जालंधर जोन की टीम द्वारा की गई।

ED ने यह जांच उन एफआईआर के आधार पर शुरू की थी जो फरवरी 2025 में अमेरिका से 330 भारतीयों के डिपोर्ट होने के बाद दर्ज की गई थीं। इन लोगों को अमेरिकी सेना के कार्गो विमान के माध्यम से भारत वापस भेजा गया था। जांच में सामने आया कि इन सभी को डोंकी रूट के जरिये अवैध रूप से अमेरिका भेजा गया था।

अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा

जांच एजेंसी के अनुसार, इस अवैध कारोबार के पीछे ट्रैवल एजेंटों, बिचौलियों, डोंकरों, विदेशों में मौजूद सहयोगियों, हवाला ऑपरेटरों और रहने-खाने की व्यवस्था कराने वाले लोगों का एक पूरा संगठित नेटवर्क काम कर रहा था।

ED द्वारा पहले की गई दो छापेमारियों और विस्तृत जांच के दौरान इस नेटवर्क में शामिल दूसरे और तीसरे स्तर के लोगों की पहचान हुई, जिनके खिलाफ अब यह कार्रवाई की गई है।

इन नामों पर हुई छापेमारी

आज की कार्रवाई में जिन प्रमुख व्यक्तियों और संस्थाओं को कवर किया गया है, उनमें शामिल हैं:
रिची ट्रैवल्स (जालंधर), तरुण खोसला (दिल्ली) और बलवान शर्मा (पानीपत)

5.41 करोड़ की संपत्ति पहले ही अटैच

गौरतलब है कि हाल ही में ED ने डोंकी रूट के जरिए अवैध तरीके से विदेश भेजने के मामले में शामिल लोगों की 5.41 करोड़ रुपये की संपत्ति भी अटैच की थी। फिलहाल इस पूरे नेटवर्क को लेकर जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे होने की संभावना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *