FASTag Annual Pass धारकों के लिए अलर्ट! NHAI ने जारी की बड़ी चेतावनी, फर्जी लिंक से 3000 रुपये तक का नुकसान संभव

FASTag Annual Pass लेने वालों के लिए जरूरी खबर, NHAI ने साइबर ठगी से किया सावधान

नेशनल डेस्क | Punjabi Doordarshan

अगर आपके पास कार है और आप FASTag Annual Pass लेने की तैयारी कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। जरा सी लापरवाही आपको सीधे 3000 रुपये तक के नुकसान में डाल सकती है। दरअसल, साइबर ठगों ने FASTag Annual Pass के नाम पर ठगी का नया तरीका अपनाया है और लोगों को फर्जी लिंक और वेबसाइट के जरिए अपना शिकार बना रहे हैं।

इस खतरे को देखते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने आम जनता के लिए सख्त चेतावनी जारी की है।

 केवल इस ऐप से ही मिलेगा असली FASTag Annual Pass

NHAI ने स्पष्ट किया है कि FASTag Annual Pass सिर्फ और सिर्फ आधिकारिक Rajmargyatra मोबाइल ऐप से ही खरीदा जा सकता है। सोशल मीडिया, व्हाट्सएप या किसी अन्य वेबसाइट के जरिए मिलने वाले सभी ऑफर पूरी तरह फर्जी हैं।

 फर्जी लिंक से बचें

NHAI ने चेतावनी दी है कि अगर कोई अनजान वेबसाइट या लिंक आपको FASTag Annual Pass ऑफर करता है, तो तुरंत सतर्क हो जाएं। ऐसे जाल में फंसने से न सिर्फ आपका पैसा डूब सकता है बल्कि आपकी गाड़ी और FASTag से जुड़ी निजी जानकारी का भी गलत इस्तेमाल हो सकता है।

 सोशल मीडिया पर NHAI की सख्त अपील

NHAI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा:

“राष्ट्रीय राजमार्ग उपयोग करने वाले लोग नकली वेबसाइटों और अनधिकृत लिंक से सावधान रहें। FASTag Annual Pass केवल Rajmargyatra ऐप के जरिए ही उपलब्ध है।”

 सुरक्षित रहने के लिए अपनाएं ये उपाय

  • किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें
  • वाहन या FASTag से जुड़ी जानकारी किसी अज्ञात व्यक्ति से साझा न करें
  • केवल सरकारी और आधिकारिक ऐप का ही इस्तेमाल करें

थोड़ी सी सावधानी आपको साइबर फ्रॉड और आर्थिक नुकसान से बचा सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *