ड्यूटी के दौरान शहीद हुआ पंजाब का सपूत, CM Mann ने Tweet कर जताया शोक
फाजिल्का/चंडीगढ़ | Punjabi Doordarshan
देश की रक्षा करते हुए पंजाब के एक और वीर सपूत ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। फाजिल्का जिले के गांव झुग्गे गुलाब सिंह निवासी भारतीय सेना के जवान राजिंदर सिंह मेघालय के शिलांग में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए।
इस दुखद समाचार से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शहीद जवान को नमन करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से गहरा शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।
मुख्यमंत्री मान ने ट्वीट करते हुए लिखा:
“फाजिल्का जिले के गांव झुग्गे गुलाब सिंह के आर्मी जवान राजिंदर सिंह की मेघालय के शिलांग में ड्यूटी के दौरान शहादत की दुखद खबर मिली। हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। बहादुर जवान की हिम्मत और देश के प्रति समर्पण को दिल से सलाम। सरकार इस मुश्किल समय में शहीद के परिवार के साथ खड़ी है। परिवार को हर मुमकिन मदद दी जाएगी।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार इस कठिन घड़ी में शहीद के परिजनों के साथ मजबूती से खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
पंजाब ने एक बार फिर अपने लाल की शहादत पर गर्व महसूस किया है, जिसने मातृभूमि की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।

