Firozpur Family Murder Suicide: प्रॉपर्टी कारोबारी ने पत्नी और 2 बेटियों की हत्या कर खुद को गोली मारी

प्रॉपर्टी कारोबारी ने परिवार की हत्या कर सुसाइड किया: फिरोजपुर में पत्नी और 2 बेटियों को गोली मारने के बाद खुद को शूट किया

फिरोजपुर | Punjabi Doordarshan

पंजाब के फिरोजपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रॉपर्टी कारोबारी एवं फाइनेंसर ने अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मार ली। गुरुवार सुबह चारों के शव उनके घर के अंदर खून से लथपथ हालत में बरामद हुए।

मृतकों की पहचान अमनदीप सिंह, उसकी पत्नी जसवीर कौर और बेटियों मनवीर (10 वर्ष)परनीत (6 वर्ष) के रूप में हुई है।

घटना का खुलासा ऐसे हुआ

सुबह जब घर की सफाई करने वाली महिला पहुंची और काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने ऊपर रहने वाले किराएदारों को सूचना दी। किराएदारों ने अमनदीप सिंह को फोन किया, लेकिन मोबाइल अंदर बजता रहा और दरवाजा नहीं खुला।

परिवार को गैस चढ़ने की आशंका में दरवाजा तोड़ा गया। अंदर दाखिल होते ही सभी के होश उड़ गए — चारों के शव खून से सने हुए पड़े थे और सभी की मौत हो चुकी थी।

पुलिस की शुरुआती जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, मकान को सील कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। कमरे से एक पिस्टल भी बरामद की गई है।

फिरोजपुर के SSP भूपिंदर सिंह ने बताया कि यह घटना हरमन नगर इलाके में हुई है।
“कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और पिस्टल बरामद हुई है। शुरुआती जांच में यह मामला परिवार की हत्या के बाद आत्महत्या का प्रतीत होता है। हालांकि, इसके पीछे का कारण क्या था, इसकी गहन जांच की जा रही है।”

इलाके में शोक और सनसनी

इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में मातम और सनसनी फैल गई है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है ताकि इस खौफनाक कदम के पीछे की असली वजह सामने आ सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *