RSS नेता के बेटे की हत्या का मास्टरमाइंड एनकाउंटर में ढेर, पुलिस पर फायरिंग के बाद जवाबी कार्रवाई
Punjabi Doordarshan | Firozpur
Edited By: Rishab Chawla| Updated: 20 Nov, 2025 – 11:41 AM
फिरोजपुर जिले के मोची बाजार इलाके में 15 नवंबर की शाम आर.एस.एस. नेता बलदेव कृष्ण अरोड़ा के बेटे नवीन अरोड़ा की हत्या करने वाले गैंग के मास्टरमाइंड गुरसिमरन उर्फ़ जतिन उर्फ़ काला का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 32 बोर की पिस्तौल भी बरामद की है।
पुलिस नाके पर की फायरिंग
सूत्रों के अनुसार, गुरसिमरन ने पुलिस नाके पर तैनात मुलाज़िमों पर अचानक गोलियां चला दीं। जवाबी फायरिंग में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे फिरोजपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
SSP ने दी घटना की जानकारी
एस.एस.पी. फिरोज़पुर भूपिंदर सिंह ने बताया कि 15 नवंबर को हुई नवीन अरोड़ा की हत्या के बाद पुलिस की कई टीमें लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थीं। बीते दिन पुलिस ने इस मामले में शामिल दो आरोपियों—हर्ष और कनव (निवासी बस्ती भट्टीयां)—को गिरफ्तार किया था।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुख्य आरोपी गुरसिमरन मोटरसाइकिल पर घूम रहा है। नाकेबंदी के दौरान जब उसे रुकने का इशारा किया गया, तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली थाना सिटी फिरोज़पुर के एस.एच.ओ. की गाड़ी के फ्रंट शीशे से भी टकराई।
तीन गोलियां लगीं, पूछताछ होगी
जवाबी कार्रवाई में आरोपी की टांग में तीन गोलियां लगीं। एस.एस.पी. का कहना है कि उपचार के बाद उससे पूछताछ की जाएगी ताकि हत्या के पीछे के कारणों और उसके नेटवर्क की जानकारी मिल सके।
अन्य आरोपी अब भी फरार
इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपी बादल और उसका एक साथी अभी भी फरार हैं। पुलिस की टीमें उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही हैं।

