‘जिसके सिर हाथ रखा, वो बन गया विधायक’ — पूर्व BJP मंत्री का चौंकाने वाला बयान
फाजिल्का | Punjabi Doordarshan
पंजाब की राजनीति में उस समय हलचल मच गई, जब फाजिल्का से पूर्व भाजपा मंत्री सुरजीत ज्याणी ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान बेहद चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने दावा किया कि उनके “तार सीधे भगवान से जुड़े हुए हैं” और उनकी भगवान से सीधी बातचीत होती है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिस व्यक्ति के सिर पर वे हाथ रख देते हैं, वह चुनाव जीतकर विधायक या सांसद बन जाता है।
घुबाया परिवार का उदाहरण
अपने दावे को स्पष्ट करते हुए ज्याणी ने कहा कि पहले उन्होंने शेर सिंह घुबाया के सिर पर हाथ रखा था, जिसके बाद वे विधायक बने और फिर सांसद भी बने। बाद में उन्होंने उनके बेटे दविंद्र घुबाया के सिर पर हाथ रखा और वे भी विधायक बन गए।
‘एक बड़ी भूल’ — सवना का ज़िक्र
इस दौरान पूर्व मंत्री ने एक “गलती” का भी उल्लेख किया, जिसे लेकर वे अब पछता रहे हैं। उन्होंने कहा कि फाजिल्का से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेंद्रपाल सवना के सिर पर भी उन्होंने आशीर्वाद स्वरूप हाथ रखा था, जिसके बाद वे विधायक बन गए। लेकिन मौजूदा हालात देखकर उन्हें अब इस पर गहरा अफसोस है।
AAP सरकार पर साधा निशाना
सुरजीत ज्याणी ने आम आदमी पार्टी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि फाजिल्का समेत पूरे इलाके में कानून-व्यवस्था चरमरा चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि लगातार चोरियां हो रही हैं, आम लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और न्याय के लिए भटकने को मजबूर हैं। सरकार के दावे जमीन पर दिखाई नहीं दे रहे और जनता परेशान है।
पूर्व मंत्री के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।

