Geeta Zaildar ने पकड़ा फेक न्यूज फैलाने वाला आरोपी, सितारों की मौत की अफवाहों का किया बड़ा खुलासा

गीता जैलदार ने काबू किया सितारों की मौत की अफवाहें फैलाने वाला आरोपी, किए बड़े खुलासे

पंजाब डेस्क | Punjabi Doordarshan

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर गायक गीता जैलदार ने सोशल मीडिया पर नामी कलाकारों और हस्तियों की मौत की झूठी खबरें फैलाने वाले एक व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ लिया है। यह व्यक्ति लंबे समय से फेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया यूजर्स को गुमराह कर रहा था।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि वह पिछले 3 से 4 सालों से यह फर्जी सोशल मीडिया पेज चला रहा था। उसने यह भी कबूल किया कि वायरल किए गए सभी वीडियो वही खुद बनाता था और उनमें इस्तेमाल की गई आवाज भी उसी की थी।

 इन सितारों को बनाया झूठी खबरों का शिकार

आरोपी ने कई बड़ी हस्तियों की मौत से जुड़ी फर्जी खबरें फैलाईं, जिनमें शामिल हैं:

  • Gurpreet Ghuggi – कॉमेडियन की मौत की झूठी खबर
  • Ammy Virk – गैंगस्टर मुठभेड़ में गोली लगने से मौत का फेक दावा
  • Sanjay Dutt – सड़क हादसे में मौत की झूठी अफवाह
  • Charanjit Singh Channi – पूर्व CM को लेकर भी फर्जी खबरें
  • Diljit Dosanjh और Babbu Maan के नाम भी इन फेक वीडियो में इस्तेमाल किए गए

 

 गीता जैलदार ने खुद किया खुलासा

सामने आए वीडियो में गीता जैलदार आरोपी को पकड़कर उसकी पूरी करतूत सार्वजनिक करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे पिछले तीन दिनों से इस व्यक्ति की तलाश कर रहे थे।

गीता जैलदार ने कहा,

“अब इस तरह की फर्जी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे ताकि आगे कोई भी इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न कर सके।”

 सोशल मीडिया पर बढ़ती फेक न्यूज पर सवाल

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर फैल रही फेक न्यूज को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं और आम लोगों से अपील की जा रही है कि किसी भी वायरल खबर को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई जरूर जांचें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *