पंजाबी डोरदर्शन | नई दिल्ली डेस्क
देश के गोल्ड और सिल्वर बाजार में शुक्रवार को भारी गिरावट देखने को मिली। मुनाफावसूली (Profit Booking) के दबाव में सोना और चांदी दोनों के दाम तेज़ी से टूट गए। कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी की कीमतों में तो बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जिससे निवेशकों में हलचल मच गई।
कमोडिटी बाजार MCX पर सुबह के कारोबार में चांदी करीब 67 हजार रुपये यानी लगभग 17 प्रतिशत तक टूट गई। एक किलो चांदी का भाव गिरकर 3.32 लाख रुपये तक आ गया। हालांकि बाद में इसमें हल्की रिकवरी देखने को मिली और यह करीब 12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3.51 लाख रुपये के स्तर पर ट्रेड करती नजर आई।
सोने की कीमतों में भी तेज गिरावट दर्ज की गई। MCX पर 10 ग्राम सोना सुबह के सत्र में करीब 15 हजार रुपये यानी लगभग 9 प्रतिशत सस्ता होकर 1.54 लाख रुपये पर पहुंच गया। बाद में कुछ सुधार के साथ सोना करीब 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1.64 लाख रुपये के आसपास कारोबार करता दिखा।
इस गिरावट का असर गोल्ड और सिल्वर ETF पर भी साफ दिखाई दिया। बाजार में इन ETF में एक दिन में 23 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई।
वहीं घरेलू सर्राफा बाजार में भी सोना-चांदी सस्ते हुए हैं। India Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक, एक किलो चांदी की कीमत 40,638 रुपये घटकर 3,39,350 रुपये प्रति किलो रह गई है। वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 9,545 रुपये की गिरावट के साथ 1,65,795 रुपये पर आ गया है।
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, हाल के दिनों में सोना और चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे। ऐसे में निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली किए जाने से कीमतों में यह तेज गिरावट देखने को मिली है। आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय संकेतों और डॉलर की चाल पर बाजार की नजर बनी रहेगी।

