ज्वैलर्स शॉप में सनसनीखेज वारदात, चौकीदार को बंधक बनाकर लाखों की ज्वैलरी ले उड़े चोर
गुरदासपुर | Punjabi Doordarshan
गुरदासपुर-मुकेरियां मेन रोड स्थित पुराना शाला चौक पर स्थित एक ज्वैलरी शॉप में देर रात बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने दुकान पर तैनात चौकीदार के हाथ बांधकर उसे बंधक बना लिया और दुकान के ताले तोड़कर लाखों रुपये की ज्वैलरी व नकदी लेकर फरार हो गए।
दुकान चाहत ज्वैलर्स के मालिक विनोद कुमार उर्फ लाडी ने बताया कि वह रात करीब 8 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। करीब 12 बजे उनके मोबाइल पर सिक्योरिटी सेंसर अलार्म बजा। जब उन्होंने मोबाइल पर CCTV फुटेज देखी तो दुकान के शटर टूटने की आवाज सुनाई दी।
उन्होंने तुरंत चौकीदार को फोन किया, लेकिन उसका फोन बंद मिला। इसके बाद वह तुरंत दुकान पहुंचे, जहां देखा कि दुकान के ताले और खिड़कियां टूटी हुई थीं और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था।
लाखों की ज्वैलरी और नकदी गायब
दुकान से चोरों ने:
- 3.5 किलो चांदी
- 12 सोने की अंगूठियां
- 2.5 तोला सोना
- बच्चों की 10 अंगूठियां
- ₹23,000 नकद
चुरा लिया। हालांकि कुछ कीमती सामान दुकान में बच गया। चोर अपने साथ DVR भी ले गए और मौके पर सोने से भरे खाली डिब्बे मिले हैं।
पुलिस जांच में जुटी
थाना प्रमुख सुरिंदर पाल ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और हर एंगल से जांच की जा रही है।
फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है और व्यापारी वर्ग में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

