दिल्ली धमाके के बाद पंजाब में रेड अलर्ट, सभी जिलों में सुरक्षा कड़ी—CP और SSP को सख्त निर्देश

चंडीगढ़: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर हुए भीषण धमाके के बाद पंजाब सरकार ने पूरे राज्य में Red Alert जारी कर दिया है। पड़ोसी राज्य में हुए इस बड़े धमाके को देखते हुए पंजाब की सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सरकार ने सभी जिलों के पुलिस कमिश्नरों (CP) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (SSP) को तुरंत सुरक्षा बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश जारी किए हैं।

सूत्रों के अनुसार, पंजाब के गृह विभाग ने देर रात ही सभी जिलों को विशेष सुरक्षा एडवाइजरी भेज दी। इसके बाद राज्यभर में संवेदनशील इलाकों, धार्मिक स्थलों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मॉल्स, मल्टीप्लेक्स और प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी संभावित खतरे पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

सीमावर्ती जिलों — अमृतसर, पठानकोट, जालंधर, होशियारपुर और फाजिल्का — में बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की सख्त चेकिंग की जा रही है। पुलिस ने नम्बर प्लेट, दस्तावेज़ और यात्रियों की पहचान की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

इसके साथ ही चंडीगढ़ व हिमाचल प्रदेश में भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया गया है।

  • चंडीगढ़ प्रशासन ने सेक्टर-17 प्लाज़ा, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त पेट्रोलिंग के आदेश दिए हैं।
  • हिमाचल पुलिस ने राज्य में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों पर चौकसी बढ़ा दी है।

पंजाब पुलिस दिल्ली धमाके की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसियों के साथ लगातार संपर्क में है ताकि किसी भी साजिश को समय रहते नाकाम किया जा सके। राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा से जुड़ी किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *