अमृतसर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो की उड़ानें रद्द, कड़ाके की ठंड में रातभर परेशान रहे यात्री

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर Indigo Flights रद्द, कड़ाके की ठंड में यात्रियों की रात गुज़री मुसीबत में

Punjabi Doordarshan | Edited By Rishab Chawla | Updated: 06 Dec, 2025

अमृतसर अंतरराष्ट्रीय श्री गुरु रामदास जी एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइन की लगभग सभी उड़ानें अचानक रद्द होने से यात्रियों में भारी आक्रोश देखने को मिला। उड़ानों की रद्दीकरण की वजह पायलटों द्वारा ओवर वर्क-लोड के चलते सेवाओं में असमर्थता जताना बताया जा रहा है। इसके चलते पूरे देश में कई इंडिगो फ्लाइट्स लेट हुईं और अनेक रद्द कर दी गईं।

अमृतसर एयरपोर्ट भी इससे अछूता नहीं रहा और यहां इंडिगो की उड़ानें पूरे दिन बाधित रहीं। उड़ानों की अनिश्चितता के कारण यात्रियों में हड़कंप मच गया, जिसके चलते रात देर तक हवाई अड्डे पर भारी रोष देखने को मिला।

कई यात्रियों को कड़ाके की ठंड में एयरपोर्ट पर ही रात बितानी पड़ी। यात्रियों का कहना था कि एयरलाइन की ओर से स्पष्ट जानकारी नहीं मिलने के कारण उन्हें भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

उड़ानों के रद्द होने से अमृतसर एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *