ATM से निकले नकली और फटे नोट! जालंधर में सामने आया चौंकाने वाला मामला
Punjabi Doordarshan | Updated: 07 Dec, 2025 | Edited By Rishab Chawla
जालंधर: शहर के कुल रोड स्थित IndusInd Bank के एटीएम से नकली और फटे-पुराने नोट निकलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कैश निकालने पहुंचे कुछ युवक तब हैरान रह गए जब मशीन से निकले 500 रुपये के नोट फटे, आधे कटे और कुछ संदिग्ध तौर पर नकली थे।
पीड़ित युवक ने बताया कि वह रोजाना की तरह एटीएम से पैसे निकालने आया था, लेकिन इस बार मशीन से निकले नोटों की हालत देखकर वह दंग रह गया। कई नोटों का आधा हिस्सा गायब था, जबकि कुछ नोट स्पष्ट रूप से नकली प्रतीत हो रहे थे। घटना की जानकारी आसपास मौजूद लोगों और मीडिया को जैसे ही दी गई, मौके पर भीड़ जमा हो गई।
युवक ने मीडिया कर्मियों को नोट दिखाते हुए बैंक प्रशासन से जवाब मांगा कि आखिर एटीएम में नकली और फटे नोट कैसे पहुंच गए? उसका कहना था कि कैश मैनेजमेंट कंपनियां और बैंक कर्मचारी एटीएम में नकदी भरने से पहले नोटों की जांच करते हैं, फिर भी ऐसी गंभीर लापरवाही कैसे हो सकती है?
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं न केवल ग्राहकों को आर्थिक नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि बैंकिंग सिस्टम पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती हैं। फिलहाल IndusInd Bank की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
घटना के बाद इलाके में एटीएम सुरक्षा और कैश मैनेजमेंट को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

