जालंधर: जालंधर के भार्गव कैंप इलाके में दिन-दहाड़े हुई ज्वेलरी शॉप लूट की वारदात में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में सामने आई CCTV फुटेज ने लुटेरों के कई राज खोल दिए हैं। वीडियो में आरोपी लूट के बाद कपड़े बदलते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं, जिससे उनकी पहचान में पुलिस को बड़ी मदद मिली है।
CCTV फुटेज बना बड़ा सबूत
सूत्रों के अनुसार, विजय ज्वेलर्स की दुकान पर हुई लूट में शामिल एक आरोपी का एक हाथ खराब है, और इसी वजह से उसकी पहचान तय हो सकी। पुलिस ने अब तक दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है।
दिन-दहाड़े हुई वारदात से दहशत
यह वारदात भार्गव कैंप थाना क्षेत्र में स्थित विजय ज्वेलर्स की दुकान पर हुई थी। जानकारी के अनुसार, करीब 11 बजे पांच लुटेरे दुकान में घुसे, जिनमें से तीन हथियारबंद थे। उन्होंने दुकान मालिक अजय और उनके बेटे पर हमला कर 2 लाख रुपये नकद और लाखों रुपये के गहने लूट लिए।
लुटेरे वारदात के बाद फरार हो गए, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
पुलिस की जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि CCTV फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मुख्य आरोपियों की पहचान की जा चुकी है। जल्द ही तीसरे फरार आरोपी की भी गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।
कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल
दिनदहाड़े हुई इस लूट ने जालंधर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने और इलाके में नियमित गश्त करने की मांग की है।
 
			
